Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPrabhas will be seen in romantic horror film The Raja Saab read the details

प्रभास ने साइन की रोमांटिक-हॉरर फिल्म, तीन हीरोइन के साथ करेंगे रोमांस

  • कल्कि के बाद सीधे रोमांटिक हॉरर फिल्म का हिस्सा होंगे प्रभास, करियर को बचाने के लिए हाथ लगी ये बड़ी फिल्म।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 5 May 2024 07:27 PM
share Share
Follow Us on

बाहुबली एक्टर प्रभास फिल्म कल्कि से कमाल करने को तैयार हैं। कल्कि 2898 AD की पहली झलक देखने के बाद फैंस फिल्म को थिएटर पर देखने का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरों की माने प्रभास को उनके करियर की एक और बड़ी फिल्म मिल गई है। इस बार प्रभास एक्शन नहीं बल्कि रोमांटिक फिल्म में हॉरर का तड़का लगाते दिखेंगे। फिल्म का नाम द राजा साब बताया जा रहा है। ये फिल्म तमिल, तेलुगू, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज़ की जाएगी।

प्रभास को मिली हॉरर फिल्म

पिछले कुछ सालों में हॉरर फिल्मों को चलन बढ़ गया है। ऑडियंस नई कहानियों को पसंद कर रही है। ऐसे में प्रभास ने भी अपनी इमेज से हटकर द राजा साब साइन की है। इस फिल्म में जबरदस्त हॉरर देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा फिल्म में एक जबरदस्त डांस सॉंग होगा जिसमें प्रभास एक नहीं तीन एक्ट्रेस के साथ रोमांटिक डांस करते देखे जाएंगे। इस खास गाने में मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार नज़र आएंगी। द राजा साब को मारुति डायरेक्ट कर रहे हैं जो इस डांस सॉंग को भी डिज़ाइन करने में खास ध्यान दे रहे हैं। यही गाना इस फिल्म की हाईलाइट बताया जा रहा है।

prabhash

एक ब्लॉकबस्टर का इंतजार

बाहुबली के बाद प्रभास एक ब्लॉकबस्टर फिल्म देने में नाकामयाब रहे हैं। साहो, राधे श्याम, आदिपुरुष जैसी फ्लॉप देने के बाद पिछले साल आई सलार ने ऑडियंस एक अच्छी कहानी दी थी। आने वाले दिनों में एक्टर को नाग आश्विन की फिल्म कल्कि 2898 AD में देखा आएगा और अब द राजा साब की खबर ने फैंस को खुश कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें