प्रभास की शादी को लेकर टीम ने दिया बड़ा अपडेट, कहा- आप सबसे रिक्वेस्ट है कि...
प्रभास की शादी की खबरें हाल ही में काफी चर्चा में हैं। उनकी शादी की खबर आते ही फैंस जानना चाहते थे कि एक्टर कब सात फेरे लेंगे। लेकिन इस बीच एक नया अपडेट आया है।

तेलुगु सुपरस्टार प्रभास की शादी को लेकर कई बार खबरें आ चुकी हैं। लेकिन हाल ही में यह खबर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। फैंस भी इस खबर को सुनकर काफी एक्साइटेड हो गए थे। दरअसल, ऐसी खबर थी कि प्रभास हैदराबाद के पॉपुलर बिजनेसमैन की बेटी से शादी कर रहे हैं। अब प्रभास की टीम ने इस खबर पर अपना रिएक्शन दिया है।
क्या है शादी को लेकर अपडेट
प्रभास की टीम ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा, सब फेक खबरें हैं और सबसे रिक्वेस्ट है कि एक्टर की पर्सनल लाइफ को लेकर अफवाह ना बनाएं।
बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि प्रभास अपनी बाहुबली फिल्म की को-स्टार अनुष्का शेट्टी से शादी करने वाले हैं। हालांकि दोनों एक्टर्स ने इस खबर को गलत बताया था।
प्रभास को नहीं पड़ता फर्क
वहीं एक इंटरव्यू में जब प्रभास से पूछा गया था कि क्या शादी की अफवाहों से उन्हें फर्क पड़ता है तो इस पर एक्टर ने कहा, नहीं मुझे दिक्कत नहीं होती जब लोग मुझसे शादी के बारे में पूछते हैं। मैं जानता हूं कि लोग कसर्न होते हैं। यह नैचुरल और नॉर्मल सवाल है। अगर मैं उनकी पोजिशन में होता तो मैं भी कंसर्न होता।
प्रोफेशनल लाइफ
प्रभास की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आए थे। इस फिल्म में प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण भी थे। वहीं अब वह फिल्म द राजा साहब में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होनी थी, लेकिन फिर इसकी रिलीज पोस्टपोन हो गई। इसके अलावा वह संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट में भी काम करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।