Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडprabhas birthday wish for special friend deepika padukone see

प्रभास ने अपनी खास दोस्त दीपिका पादुकोण के जन्मदिन पर कही ये बात, शेयर की खूबसूरत तस्वीर

प्रभास अपने दोस्तों के साथ दिल से दोस्ती निभाते हैं। फिर चाहे बॉलीवुड एक्टर को खाना खिलाना हो या उनके लिए हमेशा मौजूद रहना, वो पीछे नहीं हटते। अब एक्टर ने अपनी खास दोस्त दीपिका के जन्मदिन पर उन्हें विश करते हुए एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 5 Jan 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
प्रभास ने अपनी खास दोस्त दीपिका पादुकोण के जन्मदिन पर कही ये बात, शेयर की खूबसूरत तस्वीर

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज अपना 39 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर उन्हें अपने फैंस की तरफ से भी बधाइयों को मैसेज मिल रहे हैं। लेकिन सबसे खास है कल्कि के को-स्टार प्रभास का बर्थडे विश। प्रभास ने दीपिका की खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है ‘एवर टैलेंटेड दीपिका पादुकोण को जन्मदिन की शुभकामनाएं! आपको खुशी, सफलता और बहुत सारी शुभकामनाएं।’ दीपिका और प्रभास फिल्म कल्कि की शूटिंग के दौरान से ही अच्छे दोस्त हैं।

प्रभास कई मौकों पर दीपिका की तारीफ कर चुके हैं। कल्कि के रिलीज के दौरान एक्टर ने प्रेग्नेंट एक्ट्रेस को संभाला और आज बर्थडे पर पोस शेयर किया है। दीपिका पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म कल्कि में सुमति का किरदार निभाया था। वहीं प्रभास भैरव बने नजर आए थे। कल्कि के दूसरे भाग में दोनों के किरदारों की और डिटेल्स के साथ दिखाया जाएगा।

deepika prabhas

वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका को फिल्म सिंघम अगेन में देखा गया था। हालांकि, इस फिल्म में उनके किरदार शक्ति शेट्टी को खास पसंद नहीं किया। इससे पहले ऋतिक रोशन के साथ आई उनकी फिल्म फाइटर कोफैंस की तरफ से अच्छा रिएक्शन मिला था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई भी की। अब एक्ट्रेस की आने वाली फिल्मों का इंतजार हो रहा है।

रिपोर्ट की मानें तो दीपिका आने वाले समय में अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म द इंटर्न में दिख सकती है। ये हॉलीवुड फिल्म की रीमेक है। पहले ऋषि कपूर के साथ ये फिल्म बनाई जानी थी। लेकिन उनके निधन के बाद अमिताभ बच्चन का नाम सामने आया था। इसके अलावा एक्ट्रेस ब्रह्मास्त्र 2 में भी अमृता के किरदार में दिख सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें