Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPolice Caught Saif Ali Khan Attacker Shehzad After Checking 500 CCTV and Following Footsteps

पुलिस ने खंगाल डाले 500 सीसीटीवी कैमरे, जूतों के रंग और निशानों से पकड़ा गया शहजाद

  • Saif Ali Khan Attack: पुलिस ने सैफ अली खान के हमलावर को पकड़ने के लिए काफी तेज रफ्तार से काम किया और एक के बाद एक करीब 500 सीसीटीवी कैमरा खंगाल डाले। पुलिस ने किस तरह शहजाद को पकड़ा, जानिए।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 09:59 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस ने खंगाल डाले 500 सीसीटीवी कैमरे, जूतों के रंग और निशानों से पकड़ा गया शहजाद

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर हमला करने वाले मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को पकड़ने के लिए पुलिस ने काफी तेज रफ्तार से काम किया। मुंबई पुलिस की एक टीम ने तकरीबन 500 सीसीटीवी कैमरे खंगाल डाले। कुछ सबसे ठोस और साफ सबूतों में अलग-अलग लोकेशन्स पर संदिग्ध के जूतों के निशान और उनके कलर पैटर्न्स भी थे। डिप्टी कमिश्नर दीक्षित गेदम की लीडरशिप में एक टीम ने ठाणे में आरोपी को पकड़े जाने से पहले एक्टर की बिल्डिंग के कैमरों से लेकर फिर लिंकिंग रोड और बांद्रा स्टेशन, और फिर दादार और वोर्ली तक लगे कैमरों की फुटेज देख डालीं।

शहजाद को पता था लगे हुए हैं सीसीटीवी

पुलिस ने इस मामले में बताया, "हमने सीसीटीवी कैमरों की जांच करनी शुरू की तो आरोपी को लिंकिंग रोड पर बांद्रा वेस्ट के साधु वसावी पैट्रोल पंप पर देखा, जहां वह शर्ट बदल रहा था। क्योंकि उसे पता था कि आगे सीसीटीवी कैमरा है, उसने सड़क पार की। लेकिन खार के सीसीटीवी कैमरा में कैप्चर कर लिया गया। बांद्रा वापस आकर दादर के लिए सुबह 8 बजे ट्रेन लेने से पहले, तकरीबन डेढ़ घंटे तक चलने के बाद वह खार रेलवे स्टेशन पर सुबह 4 बजे सो गया।"

तीन घंटों तक जूते देखती रही मुंबई पुलिस

पुलिस ने बताया कि टीम उसके पैरों और जूतों को तीन घंटे तक देखती रही और फिर आखिरकार खार के नेशनल कॉलेज के करीब एक सीसीटीवी कैमरा में वह (आरोपी) दिख गया। वह काफी हद तक सीसीटीवी में नजर आए शख्स की तरह दिख रहा था। फिर हमें वह बांद्रा रेलवे स्टेशन और दादार के बाहर दिखा जहां वह 16 जनवरी को वोर्ली के लिए निकलने से पहले मोबाइल असेसरीज खरीद रहा था। यहां से उसने चलना शुरू किया और वोर्ली कोलीवाला तक पैदल गया और एक कमरे में रुका जहां पब का स्टाफ ठहरा करता था।

ठाणे जाकर लेबर कैंप में छिप गया शहजाद

शहजाद 17 जनवरी की दोपहर वोर्ली से निकल गया और ठाणे जा पहुंचा। गिरफ्तार किए जाने से पहले वह एक लेबर कैंप में जाकर छिप गया। सैफ अली खान पर हमला करने वाले शहजाद के बांग्लादेशी नागरिक होने की बात सामने आई है। मालूम हो कि वह एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसकर छिपा हुआ था और पहली बार उसके घर में होने का पता तब चला जब एक हाउसहेल्प ने उसे सैफ के छोटे बेटे जहांगीर के कमरे में स्पॉट किया। हाउसहेल्प ने सभी को आगाह किया जिसके बाद सैफ अली खान परिवार को बचाने के लिए बीच में आ गए और शहजाद ने उस पर एक के बाद एक कई वार कर दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें