पीएम मोदी ने रजनीकांत की पत्नी को किया फोन, सुपरस्टार की सेहत का लिया हालचाल
- साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत 30 सिंतबर को अस्पताल में भर्ती हुए थे। वहीं, पीएम मोदी ने मंगलवार को रजनीकांत की पत्नी लता से फोन पर बात करके उनकी सेहत को लेकर हालचाल लिया था। बीजेपी लीडर ने इस बात की जानकारी अपने एक्स हैंडल पर शेयर की है।
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत को सोमवार रात अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अब खबर आ रही है कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रजनीकांत की पत्नी लता से फोन पर बातचीत करके सुपरस्टार की तबीयत को लेकर अपडेट लिया है। इस बात की खबर तमिलनाडु बीजेपी लीडर के अन्नामलाई ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो सुपरस्टार रजनीकांत एलेक्टिव सर्जरी के लिए हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे।
पीएम मोदी ने की फोन पर लिया रजनीकांत की तबीयत का हालचाल
तमिलनाडु बीजेपी लीडर के अन्नामलाई ने अपने एक्स हैंडल पर पीएम नरेंद्र मोदी और सुपरस्टार रजनीकांत का एक पुराना फोटो शेयर किया है। फोटो शेयर करते हुए के अन्नामलाई ने लिखा- “हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीमति लता रजनीकांत से फोन पर रजनीकांत जी की तबीयत का अपडेट लिया है। माननीय प्रधानमंत्री को सर्जरी के बाद रजनीकांत की तबीयत की जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री ने उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है।”
अस्पताल की ओर से दी गई थी ये जानकारी
रजनीकांत को अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उनके दिल में जानेवाली मेन ब्लड वेसल में सूजन थी, जिसे ट्रांस कैथेटर के जरिए, नॉन सर्जिकल मेथड से ठीक किया गया। वहीं, डॉक्टर्स ने आयोटा में स्टंट लगाकर सूजन को पूरी तरह सील कर दिया था। सुपरस्टार रजनीकांत 30 सितंबर को अस्पताल में भर्ती हुए थे।
10 अक्टूबर को रिलीज हो रही अमिताभ और रजनीकांत की फिल्म
रजनीकांत के काम की बात करें तो साउथ के सुपरस्टार जल्द ही अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। रजनीकांत की फिल्म वेट्टैयन 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में रजनीकांत एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट का किरदार निभाते नजर आएंगे। वहीं, अमिताभ बच्चन रजनीकांत के सीनियर के रोल में नजर आएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।