Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPhotographers Reveal Varun Dhawan Daughter Face Fans Schools Them And Ask To Delete Them

फोटोग्राफर्स ने दिखाया वरुण धवन की बेटी का चेहरा, फैंस ने लगा दी क्लास, कहा- शर्म करो

वरुण धवन और नताशा दलाल इसी साल पैरेंट्स बने हैं। दोनों की प्यारी बेटी है, लेकिन आज तक उन्होंने बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है। हालांकि शनिवार को पैपराजी ने एयरपोर्ट वीडियो शेयर कर बेटी का चेहरा दिखा दिया।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Dec 2024 02:49 PM
share Share
Follow Us on

वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल अपनी बेटी लारा के साथ शनिवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। दोनों का वीडियो शेयर करते हुए बताया गया है कि वे तीनों वेकेशन पर निकले हैं। हालांकि वीडियो देखने के बाद एक्टर के फैंस ने पैपराजी पर गुस्सा निकाला है। इसके पीछे की एक वजह है और वो ये कि उन्होंने वरुण की बेटी का चेहरा दिखा दिया।

फैंस क्यों हुए गस्सा

दरअसल, अब तक वरुण ने खुद बेटी का चेहरा सोशल मीडिया पर नहीं दिखाया है क्योंकि वे लाइमलाइट से बेटी को दूर रखना चाहते हैं। लेकिन पैपराजी ने जूम करके वरुण की बेटी का चेहरा दिखाया है बिना एक्टर की परमिशन के। किसी ने लिखा कि प्लीज उन्हें पोस्ट किए बिना मत पोस्ट करो। किसी ने लिखा कि आपको शर्म आनी चाहिए ये सब करने के लिए, इसे डिलीट करो।

वरुण ने नहीं दिखाया है बेटी का चेहरा

बता दें कि जून में वरुण ने अनाउंस किया कि वह बेबी गर्ल के पापा बन गए हैं। उन्होंने लिखा था, हमारी बेबी गर्ल आ गई है। थैंक्यू आप सबकी इतनी शुभकामनाओं के लिए। वहीं फादर्स डे पर वरुण ने बेटी की पहली फोटो भी शेयर की थी, लेकिन उन्होंने चेहरा नहीं दिखाया था।

वरुण की फिल्म

वरुण की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म बेबी जॉन रिलीज हुई है। फिल्म में वरुण के साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी लीड रोल में हैं। फिल्म को कालीस ने डायरेक्ट किया है और एटली ने प्रोड्यूस। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों द्वारा मिक्स रिस्पॉन्स मिला है। अब वरुण नो एंट्री 2 और बॉर्डर 2 में नजर आएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें