Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPehchan Kon Sanjay Dutt Beats Salman Khan Aamir Khan wins Filmfare 2000 after 13 flops Vaastav Film Story Underworld Don

पहचान कौन? 13 फ्लॉप के बाद संजय इस फिल्म के लिए जीते थे फिल्मफेयर,आमिर-सलमान को दी थी मात

  • संजय दत्त के जीवन में एक वक्त ऐसा आया था जब उनका करियर बुरी तरह बर्बाद हो गया था। इसके बाद, साल 1999 में संजय दत्त एक फिल्म करते हैं जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड मिलता है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 Oct 2024 02:56 PM
share Share
Follow Us on

संजय दत्त ने बॉलीवुड में तमाम फिल्में की हैं। दर्शकों को हंसाने से लेकर रुलाने तक और विलेन बन डराने तक, संजय दत्त के तमाम किरदारों को लोग आज भी याद करते हैं। बॉलीवुड़ में संजय दत्त के नाम से हर कोई वाकिफ होगा। हालांकि, संजय दत्त के जीवन में एक वक्त ऐसा आया था जब 1993 मुंबई ब्लास्ट से उनका नाम जुड़ा था। उस दौरान संजय दत्त को अरेस्ट किया गया था जिसकी वजह से उनका करियर तबाह हो गया था। हालांकि, फिर छह साल बाद संजय दत्त ने एक फिल्म की। इस फिल्म के लिए संजय दत्त को फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया था।

क्या था फिल्म का नाम?

क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस फिल्म का नाम है साल 1999 में आई वास्तव। इस फिल्म ने संजय दत्त के करियर को नई उड़ान दी थी। संजय दत्त ने खुद एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि वो इस फिल्म को अपने करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानते हैं।

13 फ्लॉप फिल्मों के बाद मिला था संजय दत्त को फिल्म फेयर

करीब 13 फिल्में फ्लॉप होने के बाद संजय दत्त को इस फिल्म के लिए साल 2000 में फिल्मफेयर के अवार्ड से नवाजा गया था। इस साल बेस्ट एक्टर की रेस में सलमान खान (हम दिल दे चुके सनम), आमिर खान (सरफरोश), मनोज बाजपेयी (शूल) और अजय देवगन (हम दिल दे चुके सनम) शामिल थे। सभी को पीछे छोड़ते हुए फिल्म फेयर का अवार्ड संजय दत्त ने अपने नाम किया था। उस साल संजय दत्त को यह अवार्ड शाहरुख खान और जूही चावला ने प्रेजेंट किया था।

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म में संजय दत्त के किरदार का नाम रघु होता है। फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है कि बेरोजगारी से छुटकारा पाने के लिए रघु और उसका दोस्त डेढ़ फुटिया खाने का ठेला लगाते हैं। एक दिन ठेले पर लड़ाई होती है, रघु के दोस्त को पीटा जा रहा होता। दोस्त को बचाने के लिए रघु बीच में आता है और गलती से ग्राहक का खून हो जाता है। इसके बाद, रघु की जिंदगी ऐसे मोड़ पर आ जाती है जब वो अंडरवर्ल्ड का हिस्सा बन जाता है। फिल्म में रघु यानी संजय दत्त की मां का किरदार रीमा लागू ने निभाया है। रघु की मां उससे नफरत करने लगती हैं और अंत में खुद ही अपने बेटे को गोली मारती है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें