साल 1981 में इस फिल्म ने की थी सबसे ज्यादा कमाई, अमिताभ बच्चन ने कर दी थी रिजेक्ट
- साल 1981 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली यह फिल्म सबसे अमिताभ बच्चन को ऑफर हुई थी। हालांकि, उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था।
साल 1981 में एक ऐसी पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म बनी जिसके गानों से लेकर फिल्म के सीन आजतक लोग याद करते हैं। यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हुई। वहीं, इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को रोल ऑफर हुआ था। हालांकि, डेट्स ना होने के कारण अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। इतना ही नहीं, इस फिल्म को बनाने के लिए डायरेक्टर को अपनी प्रॉपर्टी तक बेचनी पड़ी थी।
डायरेक्टर को बेचनी पड़ी जमीन
क्या आप इस पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म का नाम पहचान पाए? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उस फिल्म का नाम कुछ और नहीं बल्कि ‘क्रांति’ है। इस फिल्म को एक्टर मनोज कुमार ने डायरेक्ट किया था। वहीं, फिल्म में मनोज कुमार मुख्य भूमिका में भी नजर आए थे। इस फिल्म को बनाने की राह आसान नहीं थी। फिल्म को बनाने के लिए मनोज कुमार को अपनी प्रॉपर्टी तक बेचनी पड़ी थी।
मीडिया में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, फिल्म का बजट लगभग तीन करोड़ रुपये था। जैसे ही फिल्म की शूटिंग शुरू हुई, मेकर्स इस फिल्म से पीछे हट गए और मनोज कुमार पर फिल्म के बजट की जिम्मेदारी आ गई। यह फिल्म मनोज कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट थी। अपने सपने को पूरा करने के लिए मनोज कुमार ने दिल्ली में अपना बंगला और मुंबई में अपनी एक जमीन तक बेच दी थी।
बॉक्स ऑफिस पर की थी शानदार कमाई
हालांकि, जब फिल्म रिलीज हुई तो फिल्म को दर्शकों से बेहद प्यार मिला। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कमाल साबित हुई। कहा जाता है इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 20 करोड़ की कमाई की। आपको जानकर हैरानी होगी इस फिल्म में शत्रुघन्न सिन्हा के रोल के लिए पहले अमिताभ बच्चन को ऑफर मिला था। हालांकि, अमिताभ उस वक्त इतना बिजी चल रहे थे कि उनके पास डेट्स नहीं थीं। इसी वजह से अमिताभ ने यह फिल्म करने से मना कर दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।