Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPehchan Kon Mahabharat BR Chopra Production Film Indian Railways Heavy Loss Dharmendra Hema The Burning Train Flop

पहचान कौन? 1980 में बनी इस फिल्म के चक्कर में रेलवे को हुआ था भारी नुकसान, महाफ्लॉप थी मूवी

  • साल 1980 में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी जिसकी वजह से भारतीय रेलवे को भारी नुकसान हुआ था। फिल्म में उस वक्त के बड़े सितारे थे, लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 Oct 2024 01:14 PM
share Share

साल 1980 में एक फिल्म रिलीज हुई थी। फिल्म महाभारत बनाने वाले बीआर चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस के तहत बनी थी। फिल्म को बीआर चोपड़ा के बेटे रवि चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, जीतेंद्र, हेमा मालिनी, परवीन बॉबी, नीतू सिंह और डैनी डेन्‍‍जोंंगपा जैसे कलाकार नजर आए थे। फिल्म में उस वक्त के बड़े सितारों को कास्ट किया गया था, लोगों को फिल्म से काफी उम्मीद भी थी। हालांकि, फिल्म जब रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर महाफ्लॉप साबित हुई। इतना ही नहीं, इस फिल्म की शूटिंग के चलते रेलवे को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा था। 

क्या थी फिल्म की कहानी

क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। फिल्म का नाम था 'द बर्निंग ट्रेन'। लगभग पूरी फिल्म को एक ट्रेन के अंदर ही शूट किया गया था। फिल्म की कहानी कुछ इस तरह होती है कि पटरियों पर दौड़ती एक ट्रेन में एक साजिश के तहत आग लग जाती है। साथ ही, ट्रेन के ब्रेक भी काम करना बंद कर देते हैं।  इसके बाद, फिल्म के हीरो और हिरोइन ट्रेन के यात्रियों को बचाते नजर आते हैं। 

रेलवे से किराए पर ली गई थी ट्रेन

इस फिल्म में ट्रेन में आग को तो स्पेशल इफेक्ट्स से दिखाया गया है। कहा जाता है कि स्पेशल इफेक्ट्स के लिए हॉलीवुड से एक्सपर्ट्स को बुलाया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के लिए प्रोड्यूसर्स ने रेलवे से ट्रेन किराए पर ली थी। वहीं, शूटिंग के दौरान ना सिर्फ ट्रेन को बल्कि रेलवे की और प्रॉपर्टी को भी भारी नुकसान पहुंचा था। रेलवे ने जब प्रोड्यूसर्स से नुकसान के पैसे मांगे तो निर्माताओं ने पैसे देने से साफ मना कर दिया था। उनका कहना था कि उनकी वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ है इसलिए वो भरपाई भी नहीं करेंगे। 

फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स इतने अच्छे थे कि ट्रेन की आग बिल्कुल असल लग रही थी। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी। अगर आप यह फिल्म देखना चाहते हैं तो जियो सिनेमा, अमेजन प्राइम या हॉटस्टार पर देख सकते हैं। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें