इस फिल्म के क्लाइमेक्स शूट पर भारी पड़ती एक छोटी सी गलती, कट सकती थी जूही चावला की गर्दन
- साल 1999 में आई एक फिल्म का क्लाइमेक्स सीन शूट करते वक्त जूही चावला बुरी तरह डर गई थीं। दरअसल, फिल्म के डायरेक्टर ने बिना जूही को बताए क्लाइमेक्स सीन में कुछ ऐसा बदलाव कर दिया था जिसमें जूही की एक छोटी से गलती उन्हें भारी पड़ जाती।
साल था 1999। उस वक्त एक फिल्म रिलीज हुई, फिल्म में जूही चावला और सनी देओल की जोड़ी नजर आई। फिल्म में मारधाड़, भरपूर एक्शन और सुपरहिट गाने। इस फिल्म का क्लाइमेक्स सीन कुछ ऐसा है कि एक्टर बुरी तरह घायल है और हिरोइन उसे बचाने की कोशिश में है। इसी क्लाइमेक्स सीन को शूट करते वक्त जूही चावला एक बड़े हादसे का शिकार हो सकती थीं। मीडिया में मौजूद जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म का क्लाइमेक्स शूट करते वक्त जूही चावली की पूरी गर्दन कट सकती थी।
क्या है फिल्म का नाम?
क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम? अगर नहीं, तो हम आपको बताते हैं। फिल्म का नाम था अर्जुन पंडित। फिल्म को डायरेक्ट किया था राहुल रवैल ने। फिल्म में सनी देओल और जूही चावला के अलावा अन्नु कपूर, मुकेश ऋषि, आशीष विद्यार्थी और यशपाल शर्मा जैसे एक्टर्स नजर आए थे। सनी देओल फिल्म में एक गैंगस्टर की भूमिका में नजर आए थे।
क्या है फिल्म का क्लाइमेक्स
इस फिल्म के क्लाइमेक्स सीन में जूही चावला का किरदार और सनी देओल का किरदार गुंडों के बीच फंस जाता है। सनी देओल पर गुंडे गोलियां बरसाते हैं। वहीं, जूही चावला का किरदार सनी को ले जाकर छिपाता है और उसकी गोलियां निकालने की कोशिश करता है।
जूही ने पुराने इंटरव्यू में सुनाया था किस्सा
जूही जहां सनी देओल को लेकर जाती हैं, वो रेलवे ट्रैक के नीचे जगह थोड़ी गहराई में होती है। उसकी ऊंचाई लगभग तीन फीट थी। फिल्म के क्लाइमेक्स के वक्त जूही चावला, सनी देओल और एक कैमरामैन को इस जगह उतार दिया जाता है। सीन के इस हिस्से तक तो जूही चावला को जानकारी थी, लेकिन जब सीन शूट हो ही रहा होता है तब जूही चावला को ट्रेन की लाइट चमकती नजर आती है। फिर जूही देखती हैं कि ट्रेन की पटरियां थर्रा रही हैं। जूही को इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि शूट के दौरान रेलवे ट्रैक पर सच में ट्रेन दौड़ा दी जाएगी।
जब ट्रैक पर से ट्रेन दौड़ी तो सभी लोग नीचे झुके हुए थे। जूही ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि अगर उस दौरान वो अपना हल्का सा भी सिर ऊपर करतीं तो उनकी पूरी गर्दन कट जाती। जूही ने यह भी कहा था कि अगर उन्हें पता होता कि इस सीन में पटरियों के ऊपर ट्रेन दौड़ादी जाएगी, तो वो कभी इस सीन को करने के लिए नहीं मानतीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।