Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPehchan Kon Govinda 2011 Comedy Flop Box Office Disaster Released one week after Shah Rukh Khan Ra One

शाहरुख की फिल्म के एक हफ्ते बाद रिलीज हुई थी गोविंदा की ये कॉमेडी मूवी, हो गई थी फ्लॉप

  • पहचान कौन? साल 2011 में गोविंदा की एक कॉमेडी फिल्म रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी। इस फिल्म में गोविंद के अलावा सुनील शेट्टी भी नजर आए थे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 03:30 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई हिट कॉमेडी फिल्में दी हैं। हालांकि, साल 2011 में गोविंदा की एक फिल्म रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। फिल्म में गोविंदा के साथ सुनील शेट्टी नजर आए थे। गोविंदा की यह फिल्म साल 2011 में आई शाहरुख खान की फिल्म रावन के एक हफ्ते के बाद रिलीज हुई थी।

क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम?

क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस फिल्म का नाम था लूट। गोविंदा की इस फिल्म में कॉमेडी, ड्रामा, क्राइम और एक्शन का मेल था। फिल्म में गोविंदा और सुनील शेट्टी के अलावा श्वेता चौधरी, किम शर्मा, जावेद जाफरी, रजाक खान और प्रेम चोपड़ा भी नजर आए थे। 

शाहरुख की फिल्म के एक हफ्ते बाद रिलीज हुई थी गोविंदा की फिल्म

गोविंदा की यह फिल्म शाहरुख खान की फिल्म रावन के एक हफ्ते बाद रिलीज हुई थी। शाहरुख खान की रावन 26 अक्टूबर, 2011 को रिलीज हुई थी। वहीं, गोविंदा की लूट चार नवंबर को रिलीज हुई थी। गोविंदा की लूट साल 2008 में बनना शुरू हुई थी। फिल्म 2010 में पूरी हुई। फिल्म साल 2010 में रिलीज होनी थी, लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से फिल्म तब रिलीज नहीं हो पाई थी। इसके बाद फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई। 

फिल्म ने की थी कितनी कमाई?

रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा और सुनील शेट्टी की फिल्म लूट के प्रोडक्शन में करीब 15 करोड़ खर्च हुए थे। वहीं, अगर फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बस 4.56 करोड़ की कमाई कर पाई थी। फिल्म ने भारत में 4.41 करोड़ और दुनियाभर में 15.33 लाख कमाए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। फिल्म को रजनीश ठाकुर ने डायरेक्ट किया था। 

कहां देख सकते हैं गोविंदा की ये फिल्म?

फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो इसकी रेटिंग 3.5 है। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो आप इस यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं। फिल्म की कहानी की बात करें तो चार चोरों की कहानी है जो एक गाड़ी चुराते है और फिर अनजाने में एक गैंगस्टर के घर में चोरी छिपे घुसते हैं। फिल्म की कहानी इसी के इर्द गिर्द घूमती है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें