पहचान कौन? 1967 में आई थी बॉलीवुड की पहली 'एलियन' फिल्म, हुई थी फ्लॉप
- हॉलीवुड की एलियन फिल्मों का क्रेज भारत में भी खूब देखने को मिलता है। भारत में ज्यादा एलियन फिल्में तो नहीं बनीं, लेकिन भारत की पहली एलियन फिल्म साल 1967 में रिलीज हुई थी। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फ्लॉप हुई थी।
हॉलीवुड में एलियन फिल्में लंबे वक्त से बनती आ रही हैं। भारत में भी उन फिल्मों का काफी क्रेज देखने को मिलता है। पर क्या आप जानते हैं भारत की पहली एलियन फिल्म का नाम? यह फिल्म साल 1967 में रिलीज हुई थी। हालांकि, उस वक्त ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। ये फिल्म को निसार अहमद अंसारी ने डायरेक्ट की थी। वहीं, फिल्म में प्रदीप कुमार, तनुजा समर्थ और निसार अहमद अंसारी नजर आए थे।
ये है भारत की पहली एलियन फिल्म
क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस फिल्म का नाम था ‘वहां के लोग’। इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी तो किसी मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन आईएमडीबी के मुताबिक, यह फिल्म उस वक्त की बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी।
क्या था फिल्म का प्लॉट?
फिल्म की कहानी की बात करें तो एजेंट राकेश (प्रदीप कुमार) को सेंट्रल इंटेलिजेंस सर्विस के चीफ शेख दीनानाथ की हत्या के मामले की जांच करने का काम सौंपा जाता है। हत्या में मंगल ग्रह से आए एलियंस के शामिल होने की आशंका होती है । राकेश अपनी मां के साथ रहते हैं और अनीता (तनुजा समर्थ) से शादी करने वाले हैं। फिल्म में दिखाया गया कि वो ब्लू बर्ड डिटेक्टिव एजेंसी के निजी जासूस नीलकंठ (जॉनी वॉकर) के साथ बॉम्बे की यात्रा पर निकलता है। उनकी इस यात्रा के दौरान कुछ दिलचस्प किस्से होते हैं।
फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो इसकी रेटिंग 5.6 है। यह एक एक्शन, ड्रामा, साइंस फिक्शन थ्रिलर फिल्म है। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो यूट्यूब पर देख सकते हैं। इस फिल्म के दो गाने आशा भोसले की आवाज में हैं। वहीं, दो गाने महेंद्र कपूर और एक गाना मुकेश की आवाज में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।