Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPehchan Kon 90s Alisha Chinai accused Anu Malik sexual harassment Made in India singer worked with Aishwarya Rai Kareena

Pehchan Kon: अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गईं थी 90s की ये सिंगर, अनु मलिक के साथ कभी काम ना करने की खाई थी कसम

  • 90 के दशक के बॉलीवुड गाने हमारे जहन में आज भी ताजा हैं। आज हम आपको 90 के दशक की ऐसी ही एक सिंगर की कहानी बता रहे हैं जिसने जीवन में तमाम-उतार चढ़ाव देखे। क्या आप पहचान पाएंगे इस सिंगर का नाम?

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 Aug 2024 10:16 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड की इस सिंगर ने तमाम ऐसे गाने दिए जो पार्टियों की जान बन गए। इस बॉलीवुड सिंगर ने करीना कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी बड़ी हिरोइनों की फिल्मों में अपनी आवाज दी। हालांकि, सिंगर की लाइफ में कुछ ऐसा हुआ कि अपने करियर के पीक में ही बॉलीवुड से गायब हो गईं और उनका करियर बुरी तरह डूब गया। क्या आप पहचान पा रहे हैं इस सिंगर का नाम?

इस सिंगर ने गाए हैं कई फेमस गाने

हम जिस सिंगर की बात कर रहे हैं उन्होंने 'तेरे इश्क में नाचेंगे', 'आज की रात होना है क्या' और 'कजरा रे', कजरा रे' जैसे कई गाने गाए हैं। अब तो आप इस सिंगर का नाम यकीनन पहचान ही गए होंगे। अगर नहीं, तो चलिए हम आपको इस सिंगर का नाम बता देते हैं। ये सिंगर कोई और नहीं बल्कि 'मेड इन इंडिया' गाना गाने वाली अलीशा चिनॉय हैं। अलीशा का गाना कजरा रे पार्टियों की जान हुआ करता था। आज भी ये गाना बजता है तो लोगों के कदम खुद से ही थिरकने लगते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अलीशा को इस गाने के लिए महज 15 हजार की फीस मिली थी। एक वक्त तो ऐसा आया था जब म्यूजिक कंपनी ने उन्हें उन्हीं का गाना (कजरा रे) गाने पर रोक लगा दी थी।

80 के दशक की इन फिल्मों में गाया गाना

अलीशा को बॉलीवुड में लाने का क्रेडिट बप्पी दा को जाता है। उन्होंने फिल्म तारजन में अलीशा से तीन गाने गवाए और उसका क्रेडिट भी उन्हें दिया। अलीशा को पहचान तब मिली जब उन्होंने मिस्टर इंडिया का गाना 'काटे नहीं कटते दिन और रात' गाया। इस गाने के बाद उनकी चर्चा ब़लीवुड में होने लगी। इसके बाद अलीशा ने 80 के दशक में राम लखन, कसम वर्दी की, सड़कछाप और मालामाल जैसी फिल्मों में कई गाने गाए। इन फिल्मों में गाए इनके कई गाने सुपरहिट रहे।

सिंगर ने पकड़ लिया था निर्देशक का गाना

90 के दशक में भी अलीशा ने तमाम हिट गाने दिए और अपने करियर के शिखर पर पहुंच गईं। इसके बाद अलीशा एक इंडीपॉप एल्बम लेकर आईं। इस एल्बम का नाम था मेड इन इंडिया। 1995 में रिलीज हुई इस एल्बम के गाने हर किसी के जुबान पर चढ़ गए। इस एल्बम के टाइटल सॉन्ग से जुड़ा भी एक किस्सा है। अलीशा ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि इस एल्बम में मॉडल मिलिंद सोमन को लेने के लिए उन्होंने एल्बम के निर्देशक (केन घोष) का कॉलर तक पकड़ लिया था। इस एल्बम के लिए अलीशा को बेस्ट इंडियन पॉप एल्बम और बेस्ट म्यूजिक वीडियो का स्क्रीन अवार्ड भी मिला था।

अनु मलिक पर लगाए थे संगीन आरोप

सफलता की ओर बढ़ रहीं अलीशा के जीवन में कुछ विवाद वाले पल भी रहे। 1995 में मेड इन इंडिया के लॉन्च के मौके पर अलीशा उस वक्त चर्चा में आई थीं जब उन्होंने संगीतकार अनु मलिक पर यौन शोषण का आरोप लगाया था और उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया था। साथ ही करीब 27 हजार रुपये का हरजाना मांगा था। हालांकि, अनु मलिक ने आरोपों को खारिज करते हुए अलीशा पर ही दो करोड़ रुपये का मानहानि का केस कर दिया था। मामला सुलझाने के लिए अलीशा ने समझौते का रास्ता चुना, लेकिन उन्होंने कसम खाई कि वो कभी अनु मलिक के साथ काम नहीं करेंगी। हालांकि, कुछ ही साल बाद अलीशा और अनु मलिक ने शाहिद की फिल्म इश्क-विश्क के लिए काम करके सभी को चौंका दिया था। इसके बाद वो इंडियन आइडल में अनु मलिक के साथ जज के तौर पर देखी गई थीं।

इंडस्ट्री से गायब हो गई थीं सिंगर

2000 के दशक में अलीशा ने धूम 2, झूम बराबर झूम, नमस्ते लंदन जैसी फिल्मों में अपनी आवाज दी, लेकिन इसके बाद उनके करियर का ग्राफ गिरने लगा। साल 2010 तक अलीशा अपनी लोकप्रियता के पीक पर थीं, लेकिन उसके बाद ही वो अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गईं। अलीशा ने अपने पिता की देखभाल करने के लिए इंडस्ट्री से ब्रेक लिया था। उनके पिता साल 2012 में कैंसर से जूझ रहे थे। अपने पिता के साथ वक्त बिताने के लिए ही अलीशा इंडस्ट्री से गायब हो गई थीं। कई वक्त तक फिल्मों से दूर रहने के बाद अलीशा को संगीतकारों ने भुला दिया था। इसके बाद उनका करियर लगातार डूबता चला गया। साल 2022 में उन्होंने अपने एल्बम 'चमकेगा इंडिया' से वापसी की थी, लेकिन उनकी इस एल्बम का जादू लोगों पर नहीं चल पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें