Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPehchan Kon 2012 Horror Film TV Actor Sharad Kelkar Ventured into Bollywood with 1920 Evil Returns Know where to watch

पहचान कौन? शरद केलकर ने इस हॉरर फिल्म से किया था बॉलीवुड डेब्यू, निभाया था प्रेत आत्मा का रोल

  • पहचान कौन? बॉलीवुड में कई अच्छी हॉरर फिल्में बनी हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बता रहे हैं। यह फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी और एक सीक्वल थी। इस फिल्म से टीवी एक्टर शरद केलकर ने बॉलीवुड में कदम रखा था।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 Jan 2025 12:38 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड में कई हॉरर फिल्में बनी हैं। आज हम आपको बॉलीवुड की ही एक हॉॉर फिल्म के बारे में बता रहे हैं। यह फिल्म एक सीक्वल फिल्म थी। फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से एक्टर शरद केलकर ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। बॉलीवुड फिल्मों मेमं कदम रखने से पहले शरद केलकर टीवी सीरियल्स करते थे। शरद केलकर को टीवी में काम करने का मौका ग्रासिम मिस्टर इंडिया से मिला था। वो इसके फाइनलिस्ट थे, लेकिन वो इसे जीत नहीं पाए थे।

क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम?

क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस फिल्म का नाम था 1920 एविल रिटर्न्स। यह फिल्म साल 2008 में आई फिल्म 1920 का सीक्वल था। हालांकि, फिल्म की कहानी पहली फिल्म से बिल्कुल अलग थी। टीवी एक्टर शरद केलकर ने इस फिल्म में एक प्रेत आत्मा का किरदार निभाया था।

कितना था फिल्म का बजट?

इस हॉरर फिल्म के बजट की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट करीब 7 करोड़ था। वहीं, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 14.50 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म को भूषण पटेल ने डायरेक्ट किया था। डायरेक्टर के तौर पर ये उनका डेब्यू था। इस फिल्म में आफताब शिवदासानी और टिया बाजपेयी अहम भूमिका निभाते नजर आए थे।

कितनी है रेटिंग और क्या है फिल्म का प्लॉट?

इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो इसकी रेटिंग 4.9 है। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। फिल्म के प्लॉट की बात करें तो आफताब ने एक कवि की भूमिका निभाई है जो टिया को घर के पास किसी जगह से बचाकर लाते हैं। फिल्म में शरद केलकर प्रेत आत्मा की भूमिका का किरदार निभा रहे हैं जो टिया पर हावी हो जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें