Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPehchan Kon 1995 Aamir Khan Film Remake of Hollywood Kramer Vs Kramer Flop Box office akele hum akele tum

पहचान कौन? साल 1995 में रिलीज हुई आमिर की ये फिल्म थी हॉलीवुड मूवी का रीमेक, हो गई थी फ्लॉप

  • साल 1995 में आमिर खान की एक फिल्म रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। आमिर खान की ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म की रीमेक थी। इस फिल्म में आमिर खान के साथ मनीषा कोइराला नजर आईं थीं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 10:07 AM
share Share
Follow Us on

आमिर खान बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान कई फिल्में कीं। आज हम आपको आमिर खान की एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं जो हॉलीवुड फिल्म का रीमेक थी। हालांकि, आमिर खान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म में आमिर खान के साथ मनीषा कोइराला नजर आईं थीं। 

आमिर खान की फिल्म का पहचान पाए नाम?

क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। हम आमिर खान की जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम अकेले हम अकेले तुम है। आमिर खान की यह फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई थी। यह एक रोमांटिक फिल्म थी। यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म क्रेमर वर्सेज क्रेमर का रीमेक थी। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। 

बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप थी आमिर की फिल्म

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म 4.50 करोड़ के बजट में बनाई गई थी। वहीं, इस फिल्म ने 12.37 करोड़ की कमाई की थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप थी। हालांकि,  क्रेमर वर्सेज क्रेमर की बात करें तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई थी। यह फिल्म साल 1979 में रिलीज हुई थी। 

आमिर खान की फिल्म का क्या था प्लॉट?

आमिर खान की ये फिल्म मंसूर खान ने डायरेक्ट की थी। वहीं, फिल्म में आमिर खान और मनीषा कोइराला के अलावा मास्टर आदिल, देवन वर्मा, परेश रावल और राकेश रोशन जैसे कलाकार नजर आए थे। इस फिल्म के प्लॉट की बात करें तो आमिर खान और मनीषा कोइराला की शादी हो जाती है। हालांकि, बाद में दोनों के बीच करियर को लेकर समस्याएं आने लगती हैं और दोनों अलग होने का फैसला लेते हैं। इसके बाद, दोनों बेटे की कस्टडी के लिए कानूनी लड़ाई लड़ते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें