Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPehchan Kon 1956 Bollywood Highest Earning Film Waheeda Rehman Debut CID

पहचान कौन? 1956 में इस फिल्म ने की थी सबसे ज्यादा कमाई, वहीदा रहमान ने किया था डेब्यू

  • वहीदा रहमान अपने समय की बॉलीवुड की बेहतरीन हिरोइनों में से एक हैं। पर क्या आप उनकी डेब्यू फिल्म का नाम जानते हैं? आज पहचान कौन में हम आपको वहीदा रहमान की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म के बारे में बता रहे हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Dec 2024 03:28 PM
share Share
Follow Us on

वहीदा रहमान बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक मानी जाती हैं। अपने समय की बेहतरीन फिल्मों मे उन्हें काम किया। पर क्या आप वहीदा रहमान की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म का नाम जानते हैं? वहीदा रहमान ने साल 1956 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। वहीदा रहमान की ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी। फिल्म में वहीदा रहमान के साथ बॉलीवुड के महान कलाकार देव आनन्द नजर आए थे। 

कौन सी थी वहीदा रहमान की डेब्यू फिल्म?

क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस फिल्म का नाम था सीआईडी। फिल्म को गुरुदत्त ने प्रोड्यूस किया था। वहीं, इस फिल्म को डायरेक्ट किया था राज खोसला ने। फिल्म के गाने भी बहुत मशहूर हुआ थे। इस फिल्म के कुछ गाने हैं- ये है बॉम्बे मेरी जान, कहीं पे निगाहें कहीं पर निशाना, लेके पहला-पहला प्यार और आंखों ही आंखों में निशाना हो गया। 

उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो 1956 में फिल्म सीआईडी एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीआईडी को 0.50 करोड़ के बजट में बनाया गया था। वहीं, फिल्म ने दो करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।  

क्या था सीआईडी फिल्म का प्लॉट?

वहीदा रहमान की फिल्म के प्लॉट की बात करें तो न्यूजपेपर के एक एडिटर की हत्या हो जाती है। वो एडिटर एक अमीर आदमी के अनडरवर्ल्ड के लिंक का खुलासा करने वाला होता है। इसके बाद, इस मर्डर केस को सुलझाने के लिए सीआईडी ऑफिसर को नियुक्त किया जाता है। फिल्म में देवा आनन्द ने इंस्पेक्टर शेखर की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में देवा आनन्द, जॉनी वॉकर, कुमकुम, टुन टुन और जगदीश राज जैसे कलाकार भी नजर आए थे। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.1 है। अगर आप ये फिल्म देखना चाहते हैं तो प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें