राजकुमार राव की पत्नी कहे जाने से नफरत है, पत्रलेखा ने बयां किया दर्द, कहा- आसान नहीं होता कि...
राजकुमार राव और पत्रलेखा ने काफी सालों की डेटिंग के बाद साल 2021 में शादी की थी। पत्रलेखा का कहना है कि उन्हें पसंद नहीं जब लोग उन्हें राजकुमार की पत्नी के तौर पर अप्रोच करें।

पत्रलेखा काफी टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं और उनकी परफॉर्मेंस को हमेशा पसंद किया जाता है। पत्रलेखा, राजकुमार राव की पत्नी हैं और उन्होंने हाल ही में बताया कि उन्हें पसंद नहीं जब लोग उन्हें राजकुमार की पत्नी बोलते हैं। उन्हें लगता है कि उनकी अपनी आइडेंटिटी खो जाती है और उन्हें काफी छोटा महसूस होता है।
क्यों पत्रलेखा को नहीं पसंद
गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में पत्रलेखा ने कहा, 'मुझे बिल्कुल पसंद नहीं, मुझे काफी छोटा लगता है। अपनी खुद की आइडेंटिटी होने के बाद भी मैं अपनी फेमस पति की परछाई में खो जाती हूं क्योंकि मेरा एक नाम है, मेरा एक अस्तित्व है।'
भले ही पत्रलेखा के काम की तारीफ हो रही है फिल्म फूले में उनके रोल के लिए, लेकिन पत्रलेखा का कहना है कि लोगों को लगता है कि उनकी जर्नी काफी आसान है क्योंकि मेरी एक टैलेंटेड एक्टर से शादी हुई है। लेकिन ऐसा नहीं होता। आसान नहीं होता अपनी पहचान बनाना।
कई बार इस वजह से आती है स्क्रिप्ट्स
पत्रलेखा ने आगे बताया कि कई बार लोग उनके पास फिल्म की स्क्रिप्ट्स लेकर आते हैं इसलिए नहीं कि वे उन्हें अप्रोच करने आते हैं, लेकिन इसलिए कि इसके जरिए राजकुमार राव को भी अप्रोच कर लें।
पत्रलेखा को यह सब काफी डिसरेस्पेक्टफुल लगता है और ऐसे ऑफर्स को वह मना कर देती हैं। उनके मुताबिक यह उनके गरिमा के नीचे है। एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि उन्होंने हमेशा अपने और राजकुमार के करियर के बीच एक स्पष्ट सीमा बनाए रखी है।
बता दें कि पत्रलेखा ने हमेशा करियर में हटकर रोल किए हैं। फिल्म फूले में उन्होंने सावित्रबाई फूले का किरदार निभाया है जिसे क्रिटिक्स और दर्शकों द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।