Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडParineeti Chopra wore a fitting dress after pregnancy rumours

प्रेग्नेंसी की अफवाहों से परेशान हुईं परिणीति चोपड़ा, ढीले-ढाले कपड़े छोड़ इस बार पहनी फिटिंग ड्रेस

परिणीति चोपड़ा को हाल ही में एक इवेंट में काफ्तान ड्रेस में देखा गया जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी प्रेग्नेंसी की चर्चाएं होने लगीं। एक्ट्रेस ने अब फिटिंग ड्रेस में वीडियो शेयर किया है।

Shrilata लाइव हिन्दुस्तानMon, 1 April 2024 03:17 PM
share Share
Follow Us on

परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'चमकीला' आने वाली है। हाल ही में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च का इवेंट किया गया जहां वह ब्लैक काफ्तान ड्रेस पहनी हुई थीं। उनके लुक को देखकर प्रेग्नेंसी की अफवाहें उड़ने लगीं। सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना था कि उन्होंने बेबी बंब को छुपाने के लिए ढीले कपड़े पहने हैं। इसके तुरंत बाद उन्होंने एक पोस्ट कर बताया कि जब भी ढीले-ढाले कपड़े पहनो इस तरह की बात होने लगती हैं। सोमवार को परिणीति ने फिटिंग कपड़े पहने और इस प्रेग्नेंसी की अफवाह फैलाने वालों का मजाक बनाया।

प्रेग्नेंसी रूमर्स पर परिणीति का पोस्ट

परिणीति ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी है। वीडियो पर लिखा है, 'आज बहुत फिट कपड़े पहने हैं क्योंकि जब भी मैं काफ्तान ड्रेस पहनती हूं...' इसके बाद वीडियो में कुछ न्यूज हेडलाइन दिखाई गई जिसमें उनके प्रेग्नेंट होने के कयास लगाए जा रहे थे। वह एक्सप्रेशन देती हैं कि इन सबसे परेशान हो चुकी हैं। परिणीति ने कैप्शन में लिखा, 'मैं अपने फिट कपड़ों में लौट चुकी हूं।' वह

लोगों ने किया सपोर्ट

एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'बताओ कपड़े भी अब लोगों की सोच के हिसाब से पहनना पड़ेंगे।' एक यूजर ने कमेंट कर कहा, 'लेकिन ओवरसाइज्ड कपड़े कम्फर्टेबल होते हैं।' एक अन्य ने लिखा, 'हेट इग्नोर करिए आप बहुत खूबसूरत हैं।' एक ने कहा, ‘ऐसे लोगों को बहुत अटेंशन मत दीजिए।’

कब रिलीज होगी फिल्म

परिणीति और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म 'चमकीला' 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली हैं। एआर रहमान ने म्यूजिक कम्पोज किया है। यह फिल्म पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की जिंदगी पर आधारित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें