Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडParineeti Chopra Slammed By Neitizens For Using Wrong Words For Amar Singh Chamkila Wife Amarjot

अमर सिंह चमकीला की दूसरी पत्नी के लिए परिणीति चोपड़ा ने कह दिया कुछ ऐसा भड़के लोग, कहा-झूठ बोलकर अपना...

परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्म अमर सिंह चमकीला को लेकर कई इंटरव्यूज दे रही हैं। ऐसे ही अपने एक इंटरव्यू को लेकर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। यूजर्स उन पर काफी भड़क गए हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानMon, 22 April 2024 09:45 AM
share Share
Follow Us on

परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्म अमर सिंह चमकीला की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं। इस फिल्म में परिणीति ने अमर सिंह चमकीला की दूसरी पत्नी अमरजोत का किरदार निभाया जिसे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। परिणीति के काम की बहुत तारीफ हो रही है। परिणीति ने अपने किरदार को लेकर कई इंटरव्यूज में बात की है और अब उनके एक इंटरव्यू का क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अमरजोत के किरदार के लिए वजन बढ़ाने को लेकर कह रही हैं। हालांकि उन्होंने कुछ ऐसा कहा है जिसके बाद उनपर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

क्या बोलीं परिणीति

दरअसल, रेड्डिट पर यूजर्स ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें परिणीति कह रही हैं, ‘इम्तियाज सर ने मुझे कहा कि आपको सेट पर लाइव गाना होगा। आपको 16-20 किलो वजन बढ़ाना होगा फिल्म के लिए जो मैंने किया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आपके फेस पर मेकअप भी नहीं होगा ज्यादा। आपको फिल्म में सबसे खराब लगना होगा।’

लोगों के रिएक्शन

इसके बाद यूजर्स ने इम्तियाज अली जो कि फिल्म के डायरेक्टर हैं उनका वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वह कह रहे हैं, परिणीति, अमरजोत जैसी दिखती हैं। उनकी तो शक्ल भी मिलती है। सिंगर हैं, पंजाबी हैं, शक्ल भी मिलती है। उन्होंने अपना कुछ वजन बढ़ाया। 7-10 किलो। वहीं कुछ कमेंट कर रहे हैं कि हद होती है। आपका यह कहना कि आपको अमरजोत किरदार के लिए खराब दिखना होगा, यह सही नहीं है किसी के लिए शब्दों का इस्तेमाल करना। आप अपने वजन के लिए दूसरों पर कमेंट मत करो।

अब यूजर्स इन दोनों वीडियोज को शेयर करके कमेंट कर रहे हैं कि क्या परिणीति ने झूठ बोला है? कोई कह रहा है कि इम्तियाज ने परिणीति को 20 किलो वजन बढ़ाने को कभी नहीं बोला। कोई बोल रहा है कि परिणीति झूठ बोल रही हैं। तो कोई कमेंट कर रहा है कि आखिर परिणीति और इम्तियाज में से सच कौन बोल रहा है।

अमर सिंह चमकीला फिल्म की बात करें तो इसमें परिणीति के अलावा दिलजीत दोसांझ लीड रोल में हैं। फिल्म को ना सिर्फ क्रिटिक्स बल्कि दर्शकों से भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें