Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडparineeti chopra says she startde following politics wonders hoe raghav chadh do all this he is just a baby

परिणीति चोपड़ा राजनीति में लेने लगी हैं दिलचस्पी, बताया राघव चड्ढा से क्या शिकायत है

  • परिणीति चोपड़ा जब राघव चड्ढा से मिलीं तो पता तक नहीं था कि वह क्या करते हैं। अब वह पॉलिटिक्स में इंट्रेस्ट लेने लगी हैं। हालांकि राघव से शिकायत है कि वह अब भी मनोरंजन में रुचि नहीं लेते।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 17 April 2024 09:13 AM
share Share
Follow Us on

परिणीति चोपड़ा की जिंदगी में शादी के बाद काफी कुछ बदल चुका है। उन्हें पॉलिटिक्स में जरा भी दिलचस्पी नहीं थी। अब पति राघव की वजह से वह राजनीति का जोड़-घटाना भी सीख रही हैं। हालांकि परिणीति को पति से ये शिकायत है कि वह बॉलीवुड में इंट्रेस्ट नहीं ले रहे। परिणीति अब सिंगिंग भी कर रही हैं और राघव का म्यूजिक में भी इंट्रेस्ट नहीं है। एक इंटरव्यू में परिणीति ने अपनी शादीशुदा जिंदगी से जुड़ी कुछ और मजेदार बातें बताईं।

राजनीति करने लगीं फॉलो

परिणीति चोपड़ा ने एक बार कहा था कि वह पॉलिटीशियन से शादी नहीं करेंगे और उन्होंने आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा को जीवन साथी चुन लिया। बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में परिणीति बोलीं, 'अब तो राजनीति को भी फॉलो करना पड़ता है। लेकिन मेरी शिकायत ये है कि वह एंटरटेनमेंट फॉलो नहीं करते। भगवान जानता है (कि राघव ने आखिरी बार कौन सी फिल्म या शो देखा था)। यह सिर्फ वही जान सकते हैं। मुझे उन्हें हिंट देनी पड़ती है।'

जिंदगी पर होती है बातचीत

परिणीति बोलीं, 'उन्हें फिल्मों के बारे में कुछ नहीं पता। म्यूजिक के बारे में बहुत कम जानते हैं, लेकिन ये नहीं पता होता कि ये मेरी फिल्म है या नहीं। सबसे अच्छी बात ये है कि उन्हें राजनीति के बारे में कुछ नहीं पता और उन्हें एंटरटेनमेंट के बारे में कुछ नहीं पता तो हमारी बातचीत जिंदगी के बारे में होती है। मेरे लिए यही परफेक्ट है।

बोलीं- राघव बेबी हैं

परिणीति ने बताया कि जब वह पहली बार राघव से मिली थीं तब उन्हें जानती भी नहीं थीं। वब बोलीं, जब पहली बार मैं उनसे मिली तो मुझे नहीं पता था कि वह कौन हैं, क्या हैं। तो पॉलिटिक्स फॉलो करने वाले लोग बोलते थे, 'तुमने राघव से शादी की है'। मैं बोलती, हां इसमें चौंकने वाली क्या बात है। अब मैं उन्हें और उनके काम को जानती हूं, वह सबसे इम्प्रेसिव लोगों में से एक हैं। सबसे कम उम्र के पार्लियामेंट  सदस्य। 35 साल की उम्र में पार्टी का हिस्सा हैं और जो काम वह कर रहे हैं। मुझे लगता है, तुम ये सब कर कैसे रहे हो? तुम तो बेबी हो?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें