Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडParineeti Chopra On Pregnancy And Botox Rumours Says Senior Actor Warn Career Khatam Ho Jaega

प्रेग्नेंसी, बोटॉक्स की अफवाहों से परेशान परिणीति चोपड़ा बोलीं, सीनियर एक्टर ने दी थी चेतावनी- करियर खत्म हो जाएगा

परिणीति चोपड़ा ने फिल्म अमर सिंह चमकीला के लिए काफी वजन बढ़ाया था। इस वजह से कई लोगों ने कमेंट्स किए कि क्या वह प्रेग्नेंट हैं या उन्होंने बोटॉक्स करवाया है। अब एक्ट्रेस ने इस पर बात की।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 26 April 2024 04:34 PM
share Share
Follow Us on

परिणीति चोपड़ा को लेकर कुछ दिनों पहले प्रेग्नेंसी को लेकर काफी खबरें आईं। दरअसल, परिणीति ने फिल्म अमर सिंह चमकीला के लिए वजन बढ़ाया था जिस वजह से बार-बार उनके प्रेग्नेंसी की खबर आई। एक्ट्रेस ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान इस पर कमेंट भी किया था कि कफ्तान ड्रेस पहनने का मतलब यह नहीं कि वह प्रेग्नेंट हैं। अब परिणीति ने अपने बढ़ते वजन पर बात की और बताया कि वजन बढ़ने से साइकोलॉजिकल भी उन पर असर पड़ा था।

कई ब्रांड खोए

राज शर्मा के पॉडकास्ट में परिणीति ने कहा, 'मैंने कई ब्रांड्स खो दिए। मैं कोई इवेंट नहीं कर रही थी क्योंकि मैं काफी खराब लग रही थी। लोग कहने लगे कि वह प्रेग्नेंट है। लिप्सॉक्शन करवाया है और चेहरे पर बोटॉक्स भी करवाया है। इसके बाद जब मैं यह सब देखती तो आप समझ नहीं सकते कि मुझपर क्या गुजर रहा था।'

16 किलो बढ़ाया

परिणीति ने बताया कि उन्हें अमरजोत के जैसे लगना था क्योंकि डायरेक्टर इम्तियाज अली ने कहा कि वह अमरजोत जैसी नहीं लग रही हैं। उन्होंने कहा, 'यह सब सही नहीं था। यहां तक की जब मैंने चमकीला साइन की, मैं उस वक्त अपने फिटनेस के पीक पर थी। मैं 2 साल से वर्कआउट कर रही थी। मैंने फिर 16 किलोग्राम वजन बढ़ा लिया था। मैं काफी हैवी खाना खाती थी और सोने चली जाती थी ताकि मैं अगले दिन थोड़ी फूली हुई दिखूं। मुझे डबल चिन चाहिए था। मैं चाहती थी कि मेरी आंखें छोटी दिखे। मैं बहुत सारे चांवल और रोटी खाती। पूरे दिन पिज्जा खाना भी सही नहीं था।'

सीनियर एक्टर की चेतावनी

एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि एक सीनियर एक्टर ने उन्हें इस फिल्म को करने से पहले चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि ये सब मत कर, तू अपना करियर खत्म कर देगी।

शादी भी बढ़ते वजन में की

परिणीति ने आगे कहा कि लेकिन जो बदलाव आए थे उसके कई हानि थे। वह बोलीं, '6 महीने तक मैंने बहुत खाना खाया। मेरी नींद पर असर हुआ, मेरे मूड पर असर हुआ। मेरा स्टैमिना जीरो हो गया था। कोई वर्कआउट नहीं। मैं इंडियन कपड़े पहनती थी जो काफी सुंदर थे जिसमें मैं खुद जैसी दिखती थी। लेकिन मुझे खुद जैसा नहीं दिखना था। मुझे अमरजोत जी जैसा दिखना था। यह काफी बड़ा स्ट्रगल था और लोग फिर कमेंट कर रहे हैं कि ये कितनी गंदी लग रही है। मुझे बुरा लगता है कि लोग इतनी आसानी से जज कर लेते हैं। मैंने इन सबके बीच शादी की थी। अपनी लाइफ के इतने बड़े दिन पर मैं ऐसी दिख रही थी। मैंने अपने पर्सनल बलिदान दिए।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें