Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPankaj Tripathi wife mridula tells they do not have microwave at home he was not willing to have ac

पंकज त्रिपाठी घर पर नहीं लगवाने देते माइक्रोवेव, बड़ी मुश्किल से लगवाया एसी, वाइफ ने बताई वजह

  • पंकज त्रिपाठी स्टार बन गए हैं लेकिन उनकी लाइफस्टाइल में कुछ खास फर्क नहीं आ पाया। उनकी वाइफ मृदुला ने बताया कि उनके घर पर माइक्रोवेव नहीं है। पंकज एसी भी नहीं लगवाना चाहते थे।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 Oct 2024 09:39 AM
share Share

पंकज त्रिपाठी की की पत्नी मृदुला उनकी मैनेजर भी हैं। पंकज पहले बता चुके हैं कि कठिन वक्त में मृदुला उनका सपोर्ट सिस्टम थीं। पंकज के पास काम नहीं था तब मृदुला ही घर चला रही थीं। जब पंकज ठीक से काम करने लगे तो मृदुला के पास बेटी को बड़ा करने के सिवा कोई काम नहीं रहा। एक यूट्यूब इंटरव्यू के दौरान मृदुला ने बताया कि उनके घर में माइक्रोवेव तक नहीं है। एसी लगाने पर भी काफी झगड़ा हुआ था।

इस बात पर होता है झगड़ा

मृदुला ने अतुल यूट्यूब से बातचीत में बताया कि स्टारडम आने के बाद भी पंकज में कोई बदलाव नहीं आया। वह अभी भी खादी के कपड़े पहनकर घूमते हैं। मृदुला बोलीं, 'वह कभीडकभी मजाक करते हैं कि अब स्टार हैं और उन्हें थोड़ा सम्मान दिया जाना चाहिए। मैं घूर देती हूं तो वह चुप हो जाते हैं।' मृदुला आगे बताती हैं, वह पर्यावरण के लिए काफी सजग हैं, इसलिए मुझसे बोलते रहते हैं कि बाजार से प्लास्टिक के कंटेनर न खरीदूं। उन्हें घर चलाना नहीं आता, हम सिर्फ एक तरह की दाल और कुछ चावल खाकर तो नहीं रह सकते। हमें कंटेनर्स चाहिए। प्लास्टिक कंटेनर खरीदने पर हमारा बड़ा झगड़ा होता था। ये जिंदगी के सबसे खुशी के पल होते थे।

ये भी पढ़ें:शादी के खिलाफ था परिवार, पंकज की पत्नी बोलीं- मेरी सास ने मुझे आज तक अपनाया नहीं

घर पर नहीं है माइक्रोवेव

मृदुला ने बताया कि उनके घर में सुख-सुविधाओं के साधन बहुत कम हैं। वह बोलीं, 'आप यकीन करेंगे, हमारे घर में अभी भी माइक्रोवेव नहीं है। उन्हें (पंकज को) लगता है कि उनसे जो किरणें निकलती हैं वो नुकसानदायक होती हैं। अगर खाना गरम करना है तो हम स्टोव पर करते हैं। घर पर एसी लगाने के लिए भी हमारा झगड़ा हुआ था। शहर में हमारा जो घर है उसमें बहुत सारा क्रॉस-वेंटिलेशन है, तो वहां कभी समस्या नहीं हुई। लेकिन बंगले में उमस होती है। हम इस पर बहुत झगड़े। एक दिन वह चुपचाप बैठे और उनको पसीना आ रहा था। तब मैंने कहा, 'अब एसी चाहिए?' तब वह माने।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें