शादी के बाद पंकज त्रिपाठी के साथ 7 महीने बॉयज हॉस्टल में रहीं मृदुला, बोलीं- वे दिन मेरी जिंदगी के…
- मृदुला त्रिपाठी ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपनी और पंकज त्रिपाठी की लव स्टोरी के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि वह शादी के बाद कहां रहते थे और क्या करते थे।
पंकज त्रिपाठी और मृदुला त्रिपाठी की लव मैरिज हुई है। जब दोनों की शादी हुई थी तब पंकज एनएसडी में पढ़ाई कर रहे थे। उनके पास पैसे नहीं हुआ करते थे। ऐसे में शादी के बाद मृदुला भी उनके साथ एनएसडी के बॉयज हॉस्टल में रहने लगी थीं। मृदुला शादी के बाद सात-आठ महीने बॉयज हॉस्टल में रहीं। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बॉयज हॉस्टल में बिताए दिनों को याद किया। पढ़िए उन्होंने क्या कहा।
क्या बोलीं मृदुला?
इंटरव्यू के दौरान, मृदुला से पूछा गया, फिर आप दिल्ली चली गईं, एनएसडी में रहीं क्या? मृदुला ने इसके जवाब में अतुल ताइशेते से कहा, ‘एनएसडी में, मैं सात-आठ महीने रही हूं बॉयज हॉस्टल में, शादी के बाद। तब एनएसडी में लड़कियाें का बॉयज हॉस्टल में आना बैन था। लेकिन, हुआ ये था कि शादी से पहले जब मैं कॉलेज जाते समय सुबह-सुबह पंकज को कॉल करती थी तो पंकज कहते थे कि मैं योगा क्लास जा रहा हूं मेरी अटेंडेंस कम है। हालांकि, शादी के बाद मुझे पता चला कि वह योगा क्लास नहीं जाते थे। उनकी अटेंडेंस बहुत कम हो गई थी।’
मिली थी पनिशमेंट
मृदुला आगे बोलीं, ‘तो इन लोगों को पनिशमेंट मिली थी कि ये रोज सुबह एनएसडी जाएंगे और वहां पूरी क्लासेस अटेंड करने के बाद ही घर वापस जाएंगे। तो जब मुझसे शादी हुई तब मैं वहां अकेली भाभी थी और फर्स्ट ईयर, सेकेंड ईयर, थर्ड ईयर के लड़के थे। पर वो बेस्ट दिन थे मेरे। वो मेरी जिंदगी के सबसे मजेदार दिन थे। इतने प्यारे दिन थे वो कि मैं क्या बताऊं आपको। इतने प्यार से रखा था उन लड़कों ने मुझे, इतनी इज्जत और मर्यादा के साथ रखा था, इतना दोस्त बनाकर रखा था। आज तक वो दोस्ती कायम है। कई बार उनकी पंकज से बात नहीं हो पाती है, लेकिन मेरे से होती है। हम डीन को बताकर रह रहे थे साथ। इन्होंने डीन से बात की थी कि अगर मैं दूसरी जगह घर लूंगा तो पनिशमेंट पूरी करने के लिए सुबह-सुबह एनएसडी नहीं आ पाऊंगा। तो उन्होंने परमिशन दे दी थी।’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।