Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPanchayat season 3 actress amma ji aka abha sharma worked with parineeti chopra see pic

पंचायत 3 की अम्मा जी का परिणीती चोपड़ा से है खास कनेक्शन, इस फिल्म में साथ किया था काम

पंचायत सीजन 3 की अम्मा जी सालों से कर रही हैं एक्टिंग, परिणीती चोपड़ा को फिल्म के एक सीन में कर दिया था किस।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 June 2024 02:08 PM
share Share
Follow Us on

पंचायत सीजन 3 अमेज़न प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होते ही ट्रेंड कर रहा है। इस बार भी सीरीज की कहानी और एक्टर्स की परफॉरमेंस ने छाप छोड़ दी है। लेकिन इस सीजन में लीड किरदारों से ज्यादा जिस एक्ट्रेस की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो जगमोहन की दादी अम्मा जी है। सीरीज में उनका नाम दमयंती देवी है जो आवास के लालच में पोते और बहू को छोड़ने के लिए तैयार हो जाती है। अम्मा जी का किरदार मासूम है। वो अपने पोते और उसकी बीवी को सहूलियत देने के लिए झूठी कहानी गढ़ती है जिससे उन्हें सरकारी आवास मिल जाए। इस छोटे लेकिन दमदार रोल ने ऑडियंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। उनकी एक्टिंग की तारीफ हो रही है। अम्मा जी का ये किरदार एक्ट्रेस आभा शर्मा ने निभाया है जिन्हें पहले भी हिंदी फिल्मों में देखा गया है।

अम्मा जी उर्फ आभा शर्मा ने कर दिया कमाल

आभा शर्मा शानदार आर्टिस्ट हैं और कई सालों से थिएटर कर रही हैं। एक्ट्रेस को थिएटर के अलावा फिल्मों में साइड किरदारों में देखा और इग्नोर कर दिया गया। लेकिन पंचायत सीजन 3 में उनके रोल और ‘बस अंदर से मन अच्छा नहीं लग रहा है’, ‘आवास मिल जाएगा न सचिव जी’ जैसे डायलॉग ने ऑडियंस के बीच उन्हें नई पहचान दी है। उनके चेहरे के एक्सप्रेशन, डायलॉग डिलीवरी की समझ और एक्टिंग के अनुभव ने उन्हें शानदार आर्टिस्ट के तौर पर पेश किया है।

panchayat amma ji with parineeti

 

परिणीती चोपड़ा ने किया था किस

अम्मा जी उर्फ आभा शर्मा लखनऊ की रहने वाली। एक्ट्रेस ने साल 2012 में आई परिणीती चोपड़ा और अर्जुन कपूर की फिल्म इश्कजादे में एक्ट्रेस की दादी का किरदार निभाया था। गौहर खान के गाने ‘झल्ला वल्ला’ के सीन में अम्मा जी परिणीती को किस करती भी दिखाई देती हैं। उस सीन में सफ़ेद सलवार-सूट में नज़र आई थीं आभा शर्मा। इश्कजादे के अलावा आभा शर्मा को दास देव और शूटर जैसी फिल्मों में भी देखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें