Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPanchayat Faisal Malik aka Prahlad Cha says Kangana Ranaut should not do politics actors should do acting

Panchayat 3: प्रह्लाद चा बोले कंगना को राजनीति में नहीं आना चाहिए था, कहा- अगर बहुत सेवा करनी है तो...

Panchayat 3: अमेजन प्राइम का शो 'पंचायत 3' में प्रह्लाद चा का किरदार निभाने वाले फैसल मलिक ने कंगना रनौत के राजनीति में आने पर अपनी बात कही है। उन्होंने कहा कि कंगना को पॉलिटिक्स में नहीं आना चाहिए था।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 30 May 2024 11:31 AM
share Share

पंचायत का तीसरा सीजन रिलीज हो गया है। इस बार फुलेरा गांव में नए ड्रामा और ट्विस्ट देखने को मिले हैं। पंचायत 3 के प्रमोशन के लिए सभी एक्टर्स अलग-अलग मीडिया हाउस को इंटरव्यू दे रहे हैं। ऐसे ही एक इंटरव्यू में सीरीज में प्रह्लाद चा का किरदार निभाने वाले फैसल मलिक ने लोकसभा चुनाव से लेकर कंगना के पॉलिटिक्स में आने तक पर अपनी बात कही है। 

कंगना के पॉलिटिक्स में आने पर क्या बोले फैसल मलिक?

टीवी9 को दिए एक इंटरव्यू में प्रह्लाद चा ने कहा कि कंगना को पॉलिटिक्स में नहीं आना चाहिए था। बता दें, फैसल मलिक कंगना रनौत की फिल्म ‘रिवॉल्वर रानी' के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर थे। इस दौरान उन्होंने कंगान के साथ काम किया था। उन्होंने कहा, “कंगना जी बहुत अच्छी महिला हैं। पहले वो ऐसी नहीं थीं। अभी लगता है कि वो कोई और इंसान हैं।" उन्होंने आगे कहा कि एक्टर का काम एक्टिंग है तो उसे वही करना चाहिए, बाकी चीजें नहीं करनी चाहिए। 

उन्होंने आगे बताया कि कंगना रनौत की बहन रंगोली उन्हें बहुत अच्छी तरह जानती हैं। उन्होंने कहा कि रंगोली ने एक-डेढ़ साल ऑफिस में काम किया है। बहुत अच्छा एक्सपीरियंस था। 

फैसल मलिक ने की कंगना की एक्टिंग की तारीफ

कंगना की एक्टिंग की तारीफ करते हुए फैसल मलिक ने कहा कि एक्टिंग में उनका कोई तोड़ नहीं है। अपने हुनर में वो बेस्ट हैं। उन्होंने कहा कि साइड शो में क्या-क्या हो गया मुझे पता ही नहीं चला। फैसल मलिक ने कहा कि मुझे लगता है कि इतनी मेहनत से एक्टर ने जो सीखा, उसे उसी पर फोकस करना चाहिए था। 

कंगना के एक्टिंग छोड़ने के सवाल पर क्या बोले फैसल मलिक

वहीं, इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि ऐसी खबरें हैं कि अगर वो चुनाव जीत जाती हैं तो एक्टिंग छोड़ देंगी। इसपर फैसल मलिक ने कहा कि एक्टिंग छोड़ना तो गलत होगा, उन्हें और काम करना चाहिए। 

वहीं, एक्टर्स के पॉलिटिक्स में आने पर फैसल मलिक ने कहा, "एक्टर लोगों को पॉलिटिक्स में नहीं आना चाहिए मुझे लगता है. क्योंकि पॉलिटिक्स का काम पिॉटिशन का है." उन्होंने कहा कि अगर आपको लगता है कि आप समाज के लिए कुछ अच्छा कर सकते हैं तो सांसद मत बनिए, ऐसे ही कर लीजिए कुछ न कुछ अच्छा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें