Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडpakistani actress mawra hocane reacts on success of sanam teri kasam re release said husband is the lucky charm

फिल्म सनम तेरी कसम की सफलता पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन का रिएक्शन, कहा -पति की किस्मत का असर

  • सनम तेरी कसम की हीरोइन पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने फिल्म के री-रिलीज की सफलता का श्रेय अपनी शादी और पति की किस्मत को बताया है। एक्ट्रेस को हर्षवर्धन राणे के साथ देखा गया था।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 Feb 2025 08:48 AM
share Share
Follow Us on
फिल्म सनम तेरी कसम की सफलता पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन का रिएक्शन, कहा -पति की किस्मत का असर

हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन की फिल्म सनम तेरी कसम 2016 में रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर खास कमाई नहीं कर पाई थी। हालांकि, हाल ही में जब यह फिल्म दोबारा थिएटर पर रिलीज की गई तो सिर्फ दो ही दिनों में पिछली कुल कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब इस सफलता पर पाकिस्तान से एक्ट्रेस मावरा ने खुशी जाहिर की है और अपने पति को लकी चार्म बताया।

मावरा ने हाल ही में पाकिस्तानी एक्टर आमिर गिलानी से 5 फरवरी को शादी की थी, जिसके तुरंत बाद 7 फरवरी को उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म सनम तेरी कसम की री-रिलीज हुई। यह फिल्म लवयापा और बैडएस रविकुमार जैसी नई फिल्मों को पछाड़ते हुए शानदारअच्छी कमाई कर रही है। इस बारे में मावरा ने फरीदून शहरयार से वीडियो इंटरव्यू में बात करते हुए कहा, "अगर इस फिल्म ने नौ साल बाद ऐसे नंबर हासिल किए हैं, तो मुझे पूरा यकीन है कि यह मेरे पति की किस्मत का असर है। क्योंकि, तब से लेकर अब तक बस यही बदलाव आया है। फिल्म पहले से थी, लेकिन अब यह अचानक से इतनी पॉपुलर हो गई। मुझे सच में लगता है कि यह मेरी शादी की किस्मत है, क्योंकि तारीखें भी वही हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "मेरे लिए भी यह अविश्वसनीय है, जिस तरह का प्यार हमें मिल रहा है। मैं जितना देख पा रही हूं, वह बहुत जबरदस्त है, और मैं इसके लिए बस आभार व्यक्त कर सकती हूं।" मावरा ने यह भी बताया कि जब से उनकी फिल्म सनम तेरी कसम भारत में रिलीज हुई थी, तब से ही उन्हें इंडियन ऑडियंस से ढेर सारा प्यार मिलता आ रहा है। सनम तेरी कसम की सफलता के बाद फिल्म के सीक्वल पर भी बातचीत चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें