Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPakistani Actress Mahira Khan Offered Role Sanjay Leela Bhansali Heeramandi 15 Years Ago

15 साल पहले इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस को ऑफर हुआ था हीरामंडी में रोल, बोलीं- राजनीति...

  • पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें 15 साल पहले संजय लीला भंसाली ने हीरामंडी में रोल ऑफर किया था। उन्होंने 15 साल पहले संजय लीला भंसाली से हुई अपनी मीटिंग को याद किया।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Dec 2024 08:32 AM
share Share
Follow Us on

साल 2024 में संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी रिलीज हुई थी। इस सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिला। संजय लीला भंसाली की इस सीरीज में बॉलीवुड की तमाम बेहतरीन हिरोइनों ने काम किया। पर क्या आप जानते हैं हीरामंडी में 15 साल पहले एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस को रोल ऑफर हुआ था। शाहरुख खान के साथ काम कर चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को संजय लीला भंसाली ने हीरामंडी में रोल ऑफर किया था। हालांकि, उस वक्त राजनीति में कुछ समस्याओं की वजह से वो इस प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर पाई थीं।

दोस्त की शादी की वजह से मिला हीरामंडी में रोल

बीबीसी एसियन नेटवर्क से खास बातचीत में माहिरा खान ने बताया कि हीरामंडी में कास्ट करने के लिए संजय लीला भंसाली एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस तलाश रहे थे। उस वक्त माहिरा खान की एक दोस्त ने माहिरा खान के नाम का सुझाव दिया था। माहिरा खान ने बताया, "मैं संजय लीला भंसाली को बहुत पसंद करती हूं और मैं उनके काम की सबसे बड़ी फैन रही हूं। 15 साल पहले, मैं अपनी दोस्त की शादी में पहुंची थी, वो एक भारतीय लड़के से शादी कर रही थी। हम बॉम्बे में थे और वो (संजय लीला भंसाली) पाकिस्तानी एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे।" माहिरा खान ने आगे बताया कि मुंबई से मेरी दोस्त पाकिस्तान आई थी। वो अपने लिए शादी का रिजवान बेग का डिजाइन किया शादी का जोड़ा लेने आई थी। मोइन बेग वहां थे। उन्होंने कहा था कि वो पाकिस्तानी एक्ट्रेस तलाश रहे हैं। तब उनकी दोस्त शारमीन ने माहिरा का नाम लिया था।

जब स्टूडियो पहुंचीं माहिरा

इसके बाद, माहिरा खान की मोइन बेग से मुलाकात हुई। वो स्टूडियो में प्लेन व्हाइट सलवार कमीज में पहुंची थीं। उन्होंने कहा, "एक व्यक्ति मुझे वहां देख रहा था। करीब आधे घंटे बाद उसने पूछा कि क्या आर मधुबाला हैं? मैनें कहां हां। तब उन्होंने पूछा कि क्या मैं एक भारतीय फिल्म करना चाहूंगी? मैनें कहा हां, शाहरुख खान के साथ। इसके बाद, उन्होंने कहा कि आप भारत आ रही हैं, मैं आपको संजय लीला भंसाली से मिलवाना चाहता हूं।"

जब संजय लीला भंसाली से हुई मुलाकात

माहिरा ने आगे बताया कि इसके बाद जब वो मुंबई पहुंचीं तो संजय लीला भंसाली वहां नहीं थे। जिस दिन वो पाकिस्तान के लिए लौट रही थीं, उससे एक दिन पहले मोइन बेग ने कहा कि भंसाली उनसे मिलना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने बिना मेकअप के फोटोशूट किया क्योंकि फिल्ममेकर वैसा चाहते थे। संजय लीला की तारीफ करते हुए माहिरा ने कहा, "वो क्या आदमी हैं! जीनियस और क्रिएटिव। उन्होंने कहा कि क्या मैं अपनी लिपस्टिक साफ कर सकती हूं। मैनें कहा कि मैनें लगाई ही नहीं है। तो उन्होंने कहा कि साफ करिए उसे। तब मैनें लिपस्टिक साफ की। उस वक्त उन्होंने मुझे हीरामंडी के बारे में बताया। वो काफी उत्साहित थे कि मैं उस फिल्म का हिस्सा बनूंगी। उसपर काम चल रहा था, लेकिन उस वक्त कोई अटैक हो गए थे। तो राजनीति में समस्याओं की वजह से मैं उस फिल्म में काम नहीं कर पाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें