Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPakistani Actress Mahira Khan DELETES Post in which she Condemns Pahalgam Terror Attack

पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने डिलीट किया पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने वाला पोस्ट

Pahalgam Terror Attack: शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड फिल्म में काम कर चुकी पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की और फिर कुछ घंटों बाद उस पोस्ट को डिलीट कर दिया।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 04:12 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने डिलीट किया पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने वाला पोस्ट

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की। हैरानी वाली बात ये है कि आतंकी हमले की निंदा करने के कुछ घंटों बाद एक्ट्रेस ने पोस्ट डिलीट कर दी। बता दें, माहिरा खान बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं। उनकी पहली भारतीय फिल्म का नाम है ‘रईस’। इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।

माहिरा ने अपने पोस्ट में क्या लिखा था?

माहिरा ने 24 अप्रैल की रात 9 बजे इंस्टा स्टोरी पर लिखा था, “दुनिया में कहीं भी, किसी भी आकार या रूप में हिंसा केवल कायरता का कार्य है। पहलगाम में हुए हमले से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं।” न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, 25 अप्रैल की सुबह माहिरा ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है। उन्होंने ऐसा क्यों किया इसका कारण तो सामने नहीं आया है, लेकिन वह इस वजह से सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही हैं।

फवाद ने भी जाहिर किया था दुख

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने भी पहलगाम में हुए घातक हमले की निंदा की थी। उन्होंने लिखा था, “पहलगाम में हुए जघन्य हमले की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस भयावह घटना के पीड़ितों के साथ है। हम इस कठिन समय में उनके परिवारों के लिए शक्ति और उपचार की प्रार्थना करते हैं।”

हानिया आमिर ने कहा था- हम एक हैं

वहीं हानिया आमिर ने लिखा था, “किसी भी जगह की त्रासदी हम सभी के लिए त्रासदी है। मेरी संवेदना हाल की घटनाओं से प्रभावित निर्दोष लोगों के साथ है। दर्द में, दुख में और उम्मीद में - हम एक हैं। जब निर्दोष लोगों की जान जाती है, तो दर्द सिर्फ उनका नहीं होता - यह हम सभी का होता है। चाहे हम कहीं से भी हों, दुख एक ही भाषा बोलता है। हमें हमेशा इंसानियत को चुनना चाहिए।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें