David Dhawan मतलबी हैं, गोविंदा कान के कच्चे…, फिल्ममेकर Pahlaj Nihalani ने किया चौंकाने वाला खुलासा
मशहूर फिल्ममेकर पहलाज निहलानी ने डेविड धवन और गोविंदा को लेकर चौंकाने वाले दावे किए हैं। उन्होंने कहा कि डेविड धवन ने गोविंदा को भड़काया और इस वजह से मेरे और गोविंदा के रिश्ते खराब हो गए।
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और डायरेक्टर डेविड धवन की जोड़ी ने 90 के दशक में बहुत से सुपरहिट कॉमेडी फिल्मस दी हैं। इन फिल्मों की लिस्ट में 'कूली नंबर 1', 'बड़े मिया छोटे मिया', 'हीरो नबंर 1' जैसी फिल्में शामिल हैं। अब प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी ने इस मशहूर जोड़ी के बारे में बहुत से चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। एक इंटरव्यू में पहलाज निहलानी ने गोविंदा को कान का कच्चा बताया है और वहीं, डेविड धवन पर गोविंदा को बहकाने का इल्जाम लगाया है।
मुश्किल वक्त में मेरे पास आए गोविंदा
सिद्धार्थ कनन ने अपने पॉडकास्ट में पहलाज निहलानी से कहा कि आपने गोविंदा और चंकी पांडे को एक एक्टर के तौर पर लॉन्च किया था, क्या आप आज भी उन दोनों के करीब हैं? इसपर पहलाज ने कहा, "चंकी पांडे के करीब हैं, उनसे बातचीत हो जाती है, लेकिन गोविंदा के साथ मेरी दोस्ती कभी नहीं रही। जब-जब वो मुश्किल में पड़ा, वो मेरे पास आया और मैनें उसके साथ फिल्म बनाई।"
मैनें बुरे वक्त में उनके साथ फिल्म बनाई
पहलाज निहलानी ने कहा, 'जब गोविंदा के पास काम नहीं था तब मैंने उन्हें 'शोले और शबनम' दी। लेकिन फिर उनका खराब वक्त आया। वो फिर से मेरे मदद के लिये मेरे पास आए। मैंने चार दिन के अंदर उनके साथ 'आंखें' फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया।'
जब भाई-भाई के शूट पर नहीं पहुंचे गोविंदा
इस पॉडकास्ट में पहलाज निहलानी ने बताया कि मैंने गोविंदा के साथ चार फिल्में बनाई हैं, जिनमें से दो किसी विवाद के कारण कभी नहीं बन पाईं। वो भाई-भाई की आउटडोर शूटिंग के लिए कभी नहीं आए। फिल्म में गोविंदा और चंकी पांडे थे, लेकिन जब उन्होंने इसके लिए शूटिंग नहीं की, तो मैंने नए कलाकारों सम्राट मुखर्जी और माणिक बेदी के साथ फिल्म बनाई। पहलाज ने बताया कि हमने फिल्म के लिए एक मुहूर्त पूजा की थी, लेकिन गोविंदा आउटडोर शूट पर पहुंचे ही नहीं। इसलिए, गोविंदा के साथ मेरे संबंध कभी अच्छे नहीं रहे।
डेविड धवन को बताया मतलबी
वहीं, जब पहलाज निहलानी से पूछा गया कि क्या गोविंदा और उनके बीच गलतफहमी डेविड धवन की वजह से आई तो पहलाज ने कहा कि डेविड धवन एक मतलबी व्यक्ति हैं। जो दूसरों की सीढ़ी पर चढ़कर आगे बढ़ते हैं।
उन्होंने कहा कि गोविंदा को 'भाई भाई' ना करने के लिए हिदायत भी डेविड धवन ने दी थी। उन्होंने कहा कि शूट के लिए पूरा यूनिट हैदराबाद में बैठा था। डेविड धवन ने उनके कान में क्या बोला, वो शूट पर नहीं आए और वहां से हम दोनों की गलतफहमी शुरू हुई।
उन्होंने कहा कि गोविंदा बहुत अंधविश्वासी हो गए थे। वो ऐसे हो गए थे कि वो रंग और लोगों के चेहरे देखकर बीमार हो जाते थे. डेविड धवन की सलाह पर गोविंदा ने मेरी अवतार फिल्म बंद कर दी थी।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।