Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडOTT Web Series Ashram 3 Part 2 Teaser Review Bobby deol is back drama gets darker murkier and bolder

‘आश्रम 3’ के दूसरे पार्ट का टीजर हुआ रिलीज, बाबा निराला से हर जुल्म का बदला लेगी पम्मी

  • Ashram 3 Part 2 Teaser: बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘एक बदनाम आश्रम’ के तीसरे सीजन के दूसरे पार्ट का टीजर रिलीज हो गया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 03:51 PM
share Share
Follow Us on
‘आश्रम 3’ के दूसरे पार्ट का टीजर हुआ रिलीज, बाबा निराला से हर जुल्म का बदला लेगी पम्मी

साल 2025 की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘आश्रम 3: पार्ट 2’ का टीजर रिलीज हो गया है। सामने आए टीजर में पम्मी, बाबा निराला से बदला लेती नजर आ रही है। वह इस खेल में बाबा निराला को बहलाने और भोपा को बाबा निराला से अलग करने की कोशिश करती है। यहां देखिए बॉबी देओल की अपकमिंग वेब सीरीज की झलक।

कुछ ऐसा है सीरीज का टीजर

टीजर की शुरुआत में बाबा निराला के भक्तों की भीड़ दिखाई जाती है। फिर पम्मी की झलक देखने को मिलती है जिसमें पम्मी दुल्हन के लहंगे में मुस्कुराते नजर आती है। इसके बाद पम्मी, बाबा निराला और भोपा की जोड़ी को तोड़ने की कोशिश करती है। पम्मी, भोपा के साथ रिश्ता बनाती है। इसके साथ ही, बाबा निराला को भी अपने जाल में फंसाती है।

क्या बोली पब्लिक?

टीजर देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘बॉबी बाबा की जय हो।’ दूसरे ने लिखा, ‘बहुत हैंडसम लग रहे हो बॉबी भाई।’ तीसरे ने लिखा, ‘मोस्ट अवेटेड…जय हो बाबा काशिपुर वाले की।’

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगा ‘आश्रम 3: पार्ट 2’?

बॉबी देओल ने ‘आश्रम 3: पार्ट 2’ का टीजर शेयर करते हुए अपने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘भक्तों का इंतजार होगा खत्म, जल्द ही। ‘एक बदनाम आश्रम’ के तीसरे सीजन का दूसरा पार्ट अमेजन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगा।’ बता दें, अमेजन ने एमएक्स प्लेयर को खरीद लिया है इसलिए इसका नाम अमेजन एमएक्स प्लेयर पड़ गया है।

'आश्रम 3: पार्ट 2' की स्टार कास्ट

प्रकाश झा ने ‘आश्रम 3: पार्ट 2’ का डायरेक्शन किया है। इस क्राइम-थ्रिलर सीरीज के तीसरे सीजन में बॉबी देओल के साथ अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, त्रिधा चौधरी, दर्शन कुमार, विक्रम कोचर, अनुप्रिया गोयनका, राजीव सिद्धार्थ और ईशा गुप्ता नजर आएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें