Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडOtt thriller movie lucky baskhar trending on netflix best for weekend watch

वीकेंड के लिए परफेक्ट है ये फिल्म, OTT पर कर रही है ट्रेंड, स्कैम 1992 जैसी थ्रिलिंग है इसकी कहानी

  • ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हाल ही में साउथ की एक फिल्म आई है। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी इसकी कहानी है और ‘स्कैम 1992’ जैसा थ्रिल है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 05:21 PM
share Share
Follow Us on

मनी लॉन्ड्रिंग पर बनी एक थ्रिलर फिल्म नेटफ्लिक्स पर आई है। पहले ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वर्ल्डवाइड 112.8 करोड़ रुपये की कमाई करने के बाद अब ये ओटीटी पर स्ट्रीम कर रही है। आईएमडीबी पर इस फिल्म को 8.2 रेटिंग मिली है और नेटफ्लिक्स की टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट (इंडिया) में नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है। आइए आपको इस फिल्म का नाम बताते हैं।

लीड रोल में है ये फेमस एक्टर

इस फिल्म का नाम ‘लकी बसखर’ है। इस फिल्म में दुलकर सलमान लीड रोल में हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, जब सिनेमाघरों में ये फिल्म रिलीज हुई थी तब सिर्फ तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में ही रिलीज हुई थी। लेकिन ओटीटी पर ये फिल्म हिंदी भाषा में भी उपलब्ध है। ऐसे में आप वीकेंड पर अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर ये फिल्म देख सकते हैं।

वीकेंड के लिए क्यों परफेक्ट है ये फिल्म?

इस फिल्म की कहानी कहीं न कहीं हर्षद मेहता के केस से जुड़ी हुई है इसलिए इसमें वही थ्रिल है जो वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ में था। हां, शुरुआत में फिल्म थोड़ी स्लो लगेगी, लेकिन धीरे-धीरे फिल्म में मजा आने लगेगा और फिल्म का क्लाइमैक्स आपको हैरान कर देगा।

कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी

इस फिल्म में एक मिडिल क्लास बैंकर की कहानी दिखाई गई है जो अपनी नौकरी से निराश होता है। उसे जितनी सैलरी मिल रही होती है उतनी सैलरी से उसका गुजारा नहीं हो पाता है। ऐसे में वह प्रमोशन पाने के लिए बहुत मेहनत करता है, लेकिन उसकी मेहनत को नजरअंदाज कर दिया जाता है और दूसरे शख्स को प्रमोशन दे दिया जाता है। बस यहीं से कहानी में ट्विस्ट आता है। वह अपनी किस्मत अपने हाथों से लिखने का फैसला लेता है। फिर जो होता है वो बेहद मजेदार होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें