Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडOTT Show Time Actor Emraan Hashmi Apologizes Aishwarya Rai Bachchan For Calling Her Plastic Koffee With Karan

Emraan Hashmi को हुआ पछतावा, बोले- ऐश्वर्या राय से मांगना चाहता हूं माफी

  • इमरान हाशमी ने कॉफी विद करण के एक एपिसोड में ऐश्वर्या राय को प्लास्टिक कहा था। अब एक्टर ने उस किस्से पर बात की है। आइए जानते हैं क्या बोले ऐश्वर्या राय।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 13 July 2024 04:03 PM
share Share
Follow Us on

एक्टर इमरान हाशमी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। अब एक्टर की वेब सीरीज शो टाइम का पार्ट 2 ओटीटी पर रिलीज हो गया है। सीरीज के प्रमोशन के लिए इमरान हाशमी अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इंटरव्यू दे रहे हैं। इसी कड़ी में एक इंटरव्यू में इमरान हाशमी ने उस किस्से के बारे में बात की जब उन्होंने ऐश्वर्या राय को प्लास्टिक कहकर बुलाया था।  इमरान हाशमी ने अब उसबारे में खुलकर बात की है। उन्होंने कहा है कि वो ऐश्वर्या राय से इस बात के लिए माफी मांगना चाहेंगे। 

ऐश्वर्या राय से माफी मांगना चाहते हैं इमरान

द लल्लनटॉप के साथ खास बातचीत में इमरान हाशमी से पूछा गया कि क्या उन्हें ऐश्वर्या राय को प्लास्टिक कहने का पछतावा है? सवाल सुनते ही इमरान हाशमी ने कहा कि हां उन्हें इस चीज का पछतावा है।उन्होंने कहा कि मैं कहता रहता हूं कि मैनें जिनके बारे में बात की, उनके प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए इमरान ने कहा कि मुझे उस चीज का पछतावा है क्योंकि वो बहुत अप्रिय था। अब लोग बहुत सेंस्टिव हो चुके हैं। लोग सोशल मीडिया पर हर चीज पर नाराज हो जाते हैं। इमरान हाशमी ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि अगर ऐश्वर्या राय को उनकी बात का बुरा लगा था वो उनसे माफी मांगना चाहेंगे। 

इमरान ने कहा कि शो के बारे में कहें तो हम गेम खेल रहे थे, वो खेल की स्प्रिट में कहा गया था। इसे गेम  के तौर पर ही लिया जाना चाहिए था। शो में ऐसे कई खेल होते थे, लोग पहले इतने संवेदनशील नहीं हुआ करते थे। 

ऐश्वर्या राय को कहा था प्लास्टिक

बता दें, कॉफी विद करण के चौथे सीजन के एक एपिसोड में  इमरान हाशमी ने ऐश्वर्या राय को प्लास्टिक कहकर बुलाया था। इसके बाद, इमरान हाशमी को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया गया था। इमरान हाशमी ने कहा कि मैं बस हैंपर जीतना चाहता था और इसलिए मैनें वो कहा। 

हालांकि, ऐश्वर्या राय ने कभी इमरान हाशमी के इस स्टेंटमेंट पर सीधे तौर पर रिएक्ट नहीं किया है। साल 2019 में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने कहा था कि उनके बारे में सबसे बुरी बात यह कही गई है कि वो फेक और प्लास्टिक हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें