Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडOTT releases this week January 6 to January 12 new films and web series coming on Netflix Prime Video Jio Cinema

New Release: एंटरटेनिंग होगा ये हफ्ता, OTT पर रिलीज होगी नई सीरीज, शुरू होंगे 2 नए रिएलिटी शोज

  • ओटीटी लवर्स के लिए 6 जनवरी से 12 जनवरी वाला हफ्ता एंटरटेनिंग साबित होगा। इस हफ्ते ओटीटी पर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ और ‘ब्लैक करंट’ के साथ दो नए रिएलिटी शोज भी आने वाले हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 6 Jan 2025 06:05 AM
share Share
Follow Us on

जनवरी का दूसरा हफ्ता सिनेप्रेमियों के लिए काफी मजेदार होने वाला है। 6 जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक, सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी पर भी नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। एक तरफ, सिनेमाघरों में सोनू सूद की 'फतेह' और राम चरण व कियारा आडवाणी की 'गेम चेंजर' दस्तक देने जा रही है। वहीं दूसरी तरफ ओटीटी पर दो नए रिएलिटी शो, एक वेब सीरीज और एक फिल्म आने वाली है। यहां देखिए लिस्ट।

द साबरमती रिपोर्ट

'द साबरमती रिपोर्ट' सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब जी5 पर दस्तक देने जा रही है। ये फिल्म 10 जनवरी के दिन ओटीटी पर रिलीज होगी। इस फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना, रिद्धि डोगरा, बरखा सिंह और नाजनीन पाटनी मेन लीड में हैं। इस फिल्म की कहानी 27 फरवरी, 2002 की सुबह गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में हुई वास्तविक घटना पर केंद्रित है।

ब्लैक वारंट

'ब्लैक वारंट' 10 जनवरी के दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। ये सीरीज 'ब्लैक वारंट' नाम की बुक पर आधारित है। इसमें एक जेल अधिकारी की कहानी दिखाई गई है जो दिल्ली की तिहाड़ जेल में बदलाव लाने की कोशिश करता है। इस सीरीज में जहान कपूर, राहुल भट, परमवीर चीमा, अनुराग ठाकुर और राजश्री देशपांडे मेन लीड में हैं।

शार्क टैंक इंडिया सीजन 4

बिजनेस रिएलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' अपने नए सीजन के साथ वापसी करने जा रहा है। इस सीजन में अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, नमिता थापर, विनीता सिंह और पीयूष बंसल के साथ स्नैपडील और टाइटन कैपिटल के सह-संस्थापक कुणाल बहल और वीबा/वीआरबी कंज्यूमर के संस्थापक विराज बहल नजर आएंगे। इसका पहला एपिसोड 6 जनवरी को सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा।

एमटीवी रोडीज XX

'एमटीवी रोडीज XX' में गैंग लीडर नेहा धूपिया, रिया चक्रवर्ती, प्रिंस नरूला और एल्विश यादव होंगे। इसका प्रीमियर 11 जनवरी, 2025 को एमटीवी पर होगा। आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोसिनेमा पर देख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें