Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडOtt release this week upcoming movies and web series on ott platform zee5 Netflix hotstar between 23 Sept to 29 sept

New OTT Release: अच्छा बीतेगा सितंबर का आखिरी हफ्ता, ओटीटी पर रिलीज होने जा रही हैं ये नई फिल्में और सीरीज

  • ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे जी5, नेटफ्लिक्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस हफ्ते 4 फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं। आइए आपको इन वेब सीरीज और फिल्मों की रिलीज डेट और ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में बताते हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Sep 2024 07:12 AM
share Share
Follow Us on

सितंबर महीने का आखिरी हफ्ता ओटीटी लवर्स के लिए खास होने वाला है। इस हफ्ते चार नई वेब सीरीज और फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म (जी5, नेटफ्लिक्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार) पर रिलीज होने जा रही हैं। ऐसे में आप इन फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में नीचे दी गई जानकारी हासिल कर अपना आने वाला वीकेंड प्लान कर सकते हैं।

वाझा: बायोपिक ऑफ ए बिलियन ब्वॉयज

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 23 सितंबर के दिन मलयालम फिल्म 'वाझा: बायोपिक ऑफ ए बिलियन ब्वॉयज' रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में चार दोस्तों की कहानी दिखाई गई है। ये चार दोस्त जब बड़े हो जाते हैं तब इनके मां-बाप इनपर कमाने का दबाव बनाते हैं। ऐसे में वे खुदके बारे में जानने के लिए सेल्फ डिस्कवरी पर निकल जाते हैं।

ताजा खबर 2

भुवन बाम की वेब सीरीज 'ताजा खबर' का दूसरा सीजन भी इसी हफ्ते रिलीज होने जा रहा है। ये शो 27 सितंबर के दिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगा। इस शो में वस्या (भुवन) नाम के शख्स की कहानी दिखाई गई है जिसे एक अनोखा वरदान मिलता है। 

एलेन डी जेनरस: फॉर योर अप्रूवल

नेटफ्लिक्स पर 24 सितंबर के दिन 'एलेन डी जेनरस: फॉर योर अप्रूवल' शो आ रहा है। इस शो में 'द एलेन शो' की पॉपुलर होस्ट एलेन डी जेनरस टॉक्सिक वर्क कल्चर पर कॉमेडी करती नजर आएंगी।

लव सितारा

शोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala) सुर्खियों में हैं। दरअसल, हाल ही में उनकी नागा चैतन्य से सगाई हुई है। वहीं अब उनकी फिल्म ‘लव सितारा’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 27 सितंबर के दिन रिलीज होने जा रही है। इसकी कहानी इंटिरियर डिजाइनर तारा और शेफ अर्जुन पर आधारित है। 

द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2

कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' का दूसरा एपिसोड 28 सितंबर को आएगा। इस एपिसोड में जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर नजर आएंगे। ये तीनों अपनी फिल्म 'देवरा' का प्रमोशन करेंगे जो 27 सितंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें