Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडOTT Release This Week from 28 oct to 3 nov bhool bhulaiyaa 3 in the great indian kapil show upcoming series films

New OTT Release: ओटीटी प्रेमियों के लिए मजेदार होगा दिवाली वाला हफ्ता, रिलीज होंगी 3 नई फिल्में

  • ओटीटी प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और जी5 पर तीन नई फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। आइए आपको इन फिल्मों के नाम और इनकी रिलीज डेट बताते हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 Oct 2024 01:18 PM
share Share
Follow Us on

दिवाली वाला हफ्ता सिनेप्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। एक तरफ, सिनेमाघरों में कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ और अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ रिलीज होने जा रही है। वहीं दूसरी तरफ, ओटीटी पर तीन नई फिल्में और ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का नया एपिसोड आने वाला है। आइए आपको ओटीटी पर आने वाले नए कंटेंट के बारे में बताते हैं ताकि आप अपना दिवाली वाला वीकेंड पहले से ही प्लान कर सकें।

द ग्रेट इंडियन कपिल शो

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का अगला एपिसोड 2 नवंबर के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर टेलीकास्ट होगा। इस बार कपिल के शो में ‘भूल भुलैया 3’ की स्टार कास्ट कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी नजर आएंगे।

मिथ्या

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी, अवंतिका दसानी और नवीन कस्तूरिया की फिल्म ‘मिथ्या द डार्क चैप्टर’ भी दिवाली के मौके पर आपका मनोरंजन करने के लिए आ रही है। यह फिल्म 1 नवंबर, 2024 के दिन जी5 पर रिलीज होगी।

जोकर 2

सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब हॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म ‘जोकर 2’ ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म 29 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी। बता दें, अभी ये फिल्म रेंट पर रहेगी। अगर आपको ये फिल्म देखनी है तो आपको पहले अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा और फिर फिल्म को रेंट पर लेना पड़ेगा।

थंगालान

साउथ सुपरस्टार चियान विक्रम की फिल्म ‘थंगालान’ सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म 31 अक्टूबर, 2024 के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें