Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडOTT Release This Week 16 December to 22 december on Netflix Amazon prime video

OTT Release: हनी सिंह की डॉक्युमेंट्री के साथ इस हफ्ते ओटीटी पर आएंगी ये फिल्में, देखें लिस्ट

  • ओटीटी पर 16 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच दो फिल्में और एक डॉक्युमेंट्री रिलीज हो रही है। यहां देखिए इन अपकमिंग फिल्मों के नाम, ओटीटी प्लेटफॉर्म और रिलीज डेट।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Dec 2024 09:34 PM
share Share
Follow Us on

ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स आदि पर इस हफ्ते अलग-अलग जॉनर की फिल्में आने वाली हैं। इसके साथ ही पंजाबी गानों को कूल सॉन्ग का टैग देने वाले सिंगर हनी सिंह की डॉक्युमेंट्री भी इसी हफ्ते ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। यदि आप इस हफ्ते ओटीटी पर कुछ नया देखने का प्लान बना रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।

गर्ल्स विल बी गर्ल्स

ऋचा चड्ढा और अली फजल द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। ये फिल्म 18 दिसंबर से अमेजन प्राइम वीडियाे पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में प्रीति पाणिग्रही, केसव बिनॉय किरण और कानी कुसरुति ने मुख्य भूमिका निभाई है।

‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ को मिले कई सारे अवॉर्ड्स

बता दें, फिल्म को सनडांस फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड सिनेमा ड्रामेटिक कैटेगिरी में द ऑडियंस अवाॅर्ड और स्पेशल जूरी अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा, लॉस एंजिल्स में हुए इंडियन फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड जूरी अवॉर्ड, जकार्ता इंटरनेशनल फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म, बियारिट्ज फिल्म फेस्टिवल में ट्रांसिल्वेनिया ट्रॉफी और MAMI में चार अवॉर्ड भी मिले।

यो यो हनी सिंह फेमस

हनी सिंह की जिंदगी पर बनी डॉक्युमेंट्री 'यो यो हनी सिंह फेमस' 20 दिसंबर 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस डॉक्युमेंट्री में हनी सिंह की जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव को अच्छे से दिखाया जाएगा।

जेबरा

तेलुगू एक्टर सत्य देव की क्राइम ड्रामा फिल्म ‘जेबरा’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। ये फिल्म 20 दिसंबर के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म अहा (AHA) पर रिलीज होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें