Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडOTT Platform Netflix Deletes All Scenes Of Urvashi Rautela From Nandamuri Balakrishna Film Daaku Maharaj says reports

नेटफ्लिक्स ने ‘डाकू महाराज’ से डिलीट किए उर्वशी रौतेला के सारे सीन्स? इस दिन OTT पर होगी रिलीज

  • Daaku Maharaj: कहा जा रहा है कि नेटफ्लिक्स ‘डाकू महाराज’ को दोबारा एडिट किया है। उन्होंने फिल्म से उर्वशी रौतेला के सारे सीन्स डिलीट कर दिए हैं। हालांकि, ये सच नहीं है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 07:30 PM
share Share
Follow Us on
नेटफ्लिक्स ने ‘डाकू महाराज’ से डिलीट किए उर्वशी रौतेला के सारे सीन्स? इस दिन OTT पर होगी रिलीज

उर्वशी रौतेला से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने ‘डाकू महाराज’ की ओटीटी रिलीज डेट अनाउंस करते वक्त उर्वशी रौतेला को पोस्टर में शामिल नहीं किया। फिर कहा गया कि नेटफ्लिक्स ने साउथ फिल्म ‘डाकू महाराज’ से उर्वशी रौतेला के सारे सीन्स हटा दिए हैं। वहीं अब सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि नेटफ्लिक्स ‘डाकू महाराज’ का वही वर्जन रिलीज करेगा जो सिनेमाघरों में रिलीज हुआ था।

सूत्र ने दी जानकारी

सूत्रों के अनुसार, यह महज एक अफवाह है। सूत्र ने कहा, “उर्वशी के दृश्यों को हटाने वाली रिपोर्ट पूरी तरह से झूठी है। इस रिपोर्ट में कोई सच्चाई नहीं है। नेटफ्लिक्स ने फिल्म का कोई सीन डिलीट नहीं किया। नेटफ्लिक्स अपने प्लेटफॉर्म पर ‘डाकू महाराज’ का वही वर्जन स्ट्रीम करेगा जो वर्जन लोगों ने सिनेमाघरों में देखा है।”

ओटीटी पर कब रिलीज होगी फिल्म?

नंदमुरी बालकृष्ण की तेलुगू एक्शन ड्रामा फिल्म ‘डाकू महाराज’ 21 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण, उर्वशी रौतेला के अलावा बॉबी देओल, प्रज्ञा जयसवाल, श्रद्धा श्रीनाथ, ऋषि, चंदिनी चौधरी, प्रदीप रावत, सचिन खेडेकर, शाइन टॉम चाको, विश्ववंत दुद्दुमपुडी, आडुकलम नरेन और रवि किशन भी हैं।

फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘डाकू महाराज’ कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस से 90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो इस फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस से 125.8 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें