मुझे बचा लो, हनी सिंह की बहन का दावा, ठीक नहीं थी रैपर की हालत फिर भी एक्स वाइफ ने बनाया दबाव
- हनी सिंह की बहन ने दावा किया है कि रैपर की हालत ठीक नहीं थी, वो मदद मांग रहे थे, लेकिन फिर भी उनकी एक्स वाइफ उनपर काम करने का, स्टेज पर परफॉर्म करने का दबाव डाल रही थीं।
रैपर यो यो हनी सिंह की बहन स्नेहा सिंह ने अपने भाई की एक्स वाइफ शालिनी तलवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने ये आरोप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्युमेंट्री ‘यो यो हनी सिंह: फेमस’ में लगाए हैं। दरअसल, साल 2011 में हनी सिंह ने अपनी बचपन की दोस्त शालिनी तलवार से शादी की थी। लेकिन, शादी के 11 साल बाद दोनों का तलाक हो गया। इतना ही नहीं, शालिनी ने हनी सिंह पर घरेलू हिंसा के आरोप भी लगाए। ऐसे में उनके परिवार से इस पर डॉक्युमेंट्री में खुलकर बात की है।
कोर्ट के बाहर हुआ था सेटलमेंट
डॉक्युमेंट्री में जब हनी सिंह से पूछा गया कि पूरा मामला क्या था और उनका कोर्ट के बाहर क्या सेटलमेंट हुआ था? तब हनी सिंह ने कहा, "हम दोनों ने एक MOU (समझौता ज्ञापन) पर साइन किया है इसलिए हम इस बारे में बात नहीं कर सकते हैं। मैं बस उन्हें उनके आने वाले जीवन के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं।”
बहन ने बताया कैसी थी परिवार की हालत
वहीं हनी सिंह की बहन ने बताया कि जब शालिनी ने उनके भाई पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे तब परिवार के लिए ‘कठिन समय’ से जूझ रहा था। स्नेहा ने कहा, “हम किस-किसको साबित करते? कोई भी हम पर विश्वास नहीं करता। बाहर की दुनिया बहुत क्रूर है और उस समय पुराने विवाद भी चल रहे थे…।” इसके बाद, स्नेहा ने शालिनी पर कुछ आरोप लगाए।
यूएसए के टूर में हुई थी ये घटना
स्नेहा ने बताया कि USA टूर के समय हनी सिंह स्टेज पर जाने से मना कर रहे थे, लेकिन शालिनी ने उनकी मदद करने की बजाए उनपर परफॉर्म करने का दबाव बनाया। स्नेहा बोलीं, “मैं अपने कमरे में थी। भाई ने मैसेज किया कि मेरे साथ कुछ ठीक नहीं है। उसने कहा कि क्या तुम स्काइप पर आ सकती हो। मैंने स्काइप पर उन्हें वीडियो कॉल किया। उन्होंने कहा, ‘मुझे प्लीज बचा लो गुड़िया, मुझे प्लीज बचा लो।' और फिर फोन कट गया। मैंने शालिनी से कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की। शालिनी ने कॉल उठाया और कहा, ‘उसे यह शो करना ही होगा। तुम उससे कहाे कि वो ये शो करे।’ मैंने कहा कि मैं ऐसा नहीं कर सकती हूं। उन्होंने मुझे बताया कि वह ठीक नहीं हैं और कुछ बुरा हो रहा है। इसके बाद तीन घंटे तक हमारा उनसे कोई कॉन्टेक्ट नहीं हुआ। तीन घंटे बाद मुझे बताया गया कि वह हॉस्पिटल में है और उसके सिर में टांके लगे हैं।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।