वीकेंड पर अपनी रिस्क पर देखें ये 3 अंडररेटेड हॉरर फिल्में, डर के साय में गुजरेगी रात
- ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे जी5, अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर तीन मोस्ट अंडररेटेड हॉरर फिल्में स्ट्रीम कर रही हैं।
हॉरर फिल्में देखना पसंद है? हां! तो ये तीन फिल्में आपके लिए ही बनाई गई हैं। ये इंडिया की मोस्ट अंडररेटेड हॉरर फिल्में हैं। अगर आपने ये फिल्में नहीं देखी हैं तो वीकेंड पर देख डालिए, लेकिन अपनी रिस्क पर क्योंकि इनके क्लाइमैक्स इतने तगड़े हैं कि आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। आपको हर एक चीज से डर लगने लगेगा।
नो स्मोकिंग
अनुराग कश्यप की फिल्म ‘नो स्मोकिंग’ को आईएमडीबी पर 7.3 रेटिंग मिली है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम, परेश रावल और आयशा टाकिया हैं। इस फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं। फिल्म की कहानी एक चैन स्मोकर (एक के बाद एक सिगरेट पीने वाला व्यक्ति) के इर्द-गिर्द घूमती है। वह सिगरेट छोड़ने के लिए रिहैब सेंटर जाता है और वहां बुरी तरह फंस जाता है।
पिज्जा
साल 20़12 में विजय सेतुपति की फिल्म 'पिज्जा' आई थी। इस फिल्म को 1.5 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ रुपये की कमाई की थी। आईएमडीबी पर इस फिल्म को 7.9 रेटिंग मिली है। आप ये फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
13बी
ये फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आर माधवन हैं। इस फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है कि आठ सदस्यों वाला एक परिवार नए फ्लैट में शिफ्ट होता है। उस फ्लैट में उनके साथ अजीब-अजीब चीजें होने लगती हैं। दोपहर 1 बजे अचानक टीवी में एक सीरीयल चलने लगता और उस सीरीयल में जो कुछ भी दिखाया जाता है वो उस परिवार के साथ होने लगता है। इसके बाद जो कहानी दिखाई जाती है, वो रोंगटे खड़े कर देती है। आप इस फिल्म को हॉटस्टार या प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।