1 घंटे 42 मिनट की हॉरर फिल्म, 7 है आईएमडीबी रेटिंग, बॉक्स ऑफिस पर साबित हुई थी ब्लॉकबस्टर
Horror Movie: ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर एक हॉरर फिल्म है। इस हॉरर फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7 है और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है।
हॉरर फिल्में देखना तो बहुत लोगों को पसंद है, लेकिन अच्छी हॉरर फिल्मों का मिलना मुश्किल है। अगर आप भी कोई मजेदार थ्रिलर हॉरर फिल्म ढूंढ रहे हैं तो ये आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको उस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी आईएमडीबी रेटिंग 10 में से 7 है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है और वीकेंड पर देखने के लिए परफेक्ट है।
ये है इस हॉरर फिल्म का नाम
इस फिल्म का नाम 'बारबेरियन' है। ये फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है जो रहने के लिए किराए पर एक घर लेती है। जब वह किराए पर लिया हुआ घर देखने पहुंचती है तब उसे पता चलता है कि उस घर में पहले से ही एक आदमी रह रहा है। हालांकि, ट्विस्ट तब आता है जब उन दोनों को घर में छीपे खतरनाक और डरावने रहस्यों के बारे में पता चलने लगता है।
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे 45 मिलियन डॉलर
ये फिल्म 1 घंटे 42 मिनट की है। बॉक्स ऑफिस पर जब इस फिल्म ने दस्तक दिया था तब इस फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। लोगों को डर भी लगा था और फिल्म की कहानी भी अच्छी लगी थी। द नंबर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म का टोटल बजट 4 से 4.5 मिलियन डॉलर था और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 45 मिलियन डॉलर की कमाई की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।