Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडOTT Horror Film Amazon Prime Video Movie Paranormal Activity for weekend watch

ये है 86 मिनट की हॉरर फिल्म, 6 लाख में बनी और कमा डाले 800 करोड़, ओटीटी पर कर रही है स्ट्रीम

  • वीकेंड पर अगर आप ओटीटी पर कोई हॉरर फिल्म देखना चाहते हैं तो साल 2007 की ये हॉरर फिल्म देख सकते हैं। छोटे बजट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Dec 2024 05:58 PM
share Share
Follow Us on

साल 2007 में एक हॉरर फिल्म आई थी। इस फिल्म को 6 लाख रुपये के बजट में बनाया गया था और इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से 800 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ऐसे में फिल्म का प्रॉफिट देख फिल्ममेकर्स पागल हो गए थे। उन्होंने साल 2021 तक इसके 6 सीक्वल बना डाले। आइए आपको बताते हैं कि ये कौन-सी फिल्म है।

फिल्म का नाम

ये फिल्म सिर्फ 86 मिनट की है और ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर रही है। इस फिल्म का नाम 'पैरानॉर्मल एक्टिविटी' है। इसके डायरेक्टर और प्रोड्यसूर ओरेन पेली हैं। ओरेन ने ही इस फिल्म की कहानी भी लिखी है। हॉरर कैटेगरी में ये दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्मों में से एक रही है।

फिल्म के सीक्वल

'पैरानॉर्मल एक्टिविटी' की सक्सेस के बाद मेकर्स ने इसका सीक्वल प्लान किया। इसके बाद, ओरेन पेली ने ‘पैरानॉर्मल एक्टिविटी’ के 6 सीक्वल्स और स्पिनऑफ बनाए। ‘पैरानॉर्मल एक्टिविटी’ का पहला सीक्वल साल 2010 में, दूसरा सीक्वल साल 2011 में, तीसरा सीक्वल साल 2012 में, चौथा सीक्वल साल 2014 में, पांचवा सीक्वल साल 2015 में और छठवा सीक्वल साल 2021 में आया था।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पैरानॉर्मल एक्टिविटी’ फ्रैंचाइजी की 7 फिल्मों ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस से कुल 890 मिलियन डॉलर यानी 7320 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग

'पैरानॉर्मल एक्टिविटी' में सिर्फ 4 कलाकर हैं और आईएमडीबी पर इस फिल्म को 10 में से 6.3 रेटिंग मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें