सच्ची घटना पर आधारित है यह हॉरर कॉमेडी फिल्म, IMDb पर मिली ‘स्त्री-2’ से ज्यादा रेटिंग
- ओटीटी पर हिंदी में एक हॉरर कॉमेडी फिल्म स्ट्रीम कर रही है। दावा किया जा रहा है कि ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है और इसकी आईएमडीबी रेटिंग 7 से ज्यादा है।
आजकल हॉरर कॉमेडी फिल्मों का ट्रेंड चल पड़ा है। ऐसे में आज हम आपको साउथ की एक हॉरर कॉमेडी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं। ये फिल्म साल 2023 में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। आईएमडीबी पर इस फिल्म को 10 में से 7.5 रेटिंग मिली है। वहीं ‘स्त्री 2’ को 7 रेटिंग मिली है। आइए आपको इस फिल्म का नाम बताते हैं।
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
कहानी की शुरुआत जिबी के किरदार से होती है। सात दिनों तक कोमा में रहने के बाद जिबी को होश आता है। जिबी, नर्स को अपनी कहानी बताता है। वह बताता है कि वह बेंगलुरू के एक घर में अपने छह दोस्तों के साथ किराए पर रह रहा था। एक दिन उसके सारे दोस्त साथ में मस्ती कर रहे थे और तभी उसने अपने दोस्तों को एक गेम के बारे में बताया। दोस्तों ने उसके कहने पर गेम खेला और पवित्र आत्मा को बुलाया। शुरुआत में उसने अपने दोस्तों को बेवकूफ बनाने के लिए नाटक किया ताकि उन्हें लगे कि आत्मा आ गई है। हालांकि, जब सच में आत्मा आती है तब उसके होश उड़ जाते हैं। फिर? फिर फिल्म में कॉमेडी और हॉरर का तड़का लगना शुरू होता है।
फिल्म का नाम
मलयालम भाषा में बनी इस फिल्म का नाम 'रोमांचम' है। इस फिल्म में सोबिन शाहिर, अर्जुन अशोकन, अबिन बिनो, अफजल पीएच और साजिन गोपू ने अहम किरदार निभाया है। वहीं फिल्म का डायरेक्शन जीतू माधवन ने किया है और इसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है और ओटीटी पर हिंदी भाषा में उपलब्ध है।
इन हिंदी हॉरर कॉमेडी फिल्मों से ज्यादा है इसकी IMDb रेटिंग
रोमांचम- 7.5
स्त्री 2- 7.0
भूल भुलैया 3- 5.1
मुंज्या- 6.4
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।