Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडOscars 2025 Best Picture Anora OTT Release Date Movie Based on Sex Worker will come on JioHotstar on March 17

सेक्स वर्कर्स पर बनी इस फिल्म ने जीते 5 ऑस्कर, मिली 18+ रेटिंग, इस दिन OTT पर होगी रिलीज

  • Oscar 2025: सीन बेकर (अनोरा फिल्म के डायरेक्टर) ने इतिहास रच दिया है। वह ऐसे पहले व्यक्ति बन गए हैं जिसे एक ही फिल्म के लिए चार ऑस्कर मिले हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 11:36 AM
share Share
Follow Us on
सेक्स वर्कर्स पर बनी इस फिल्म ने जीते 5 ऑस्कर, मिली 18+ रेटिंग, इस दिन OTT पर होगी रिलीज

सेक्स वर्कर्स पर बनी फिल्म ‘अनोरा’ को बेस्ट पिक्चर की कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। इतना ही नहीं, चार अन्य कैटेगरीज में भी ‘अनोरा’ ने ऑस्कर अवॉर्ड जीता है। बता दें, साल 2007 में आई फिल्म ‘द डिपार्टेड’ के बाद बेस्ट पिक्चर की कैटेगरी में ऑस्कर जीतने वाली ये पहली 18+ रेटेड फिल्म है। 18+ का मतलब है वो फिल्म जिसे 18 साल या उससे ज्यादा उम्र वाले लोग ही देख सकते हैं।

इन कैटेगरीज में मिला ऑस्कर

बेस्ट फिल्म - अनोरा

बेस्ट एक्ट्रेस- मिकी मैडिसन (अनोरा)

बेस्ट डायरेक्टर - सीन बेकर (अनोरा)

बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले - अनोरा

बेस्ट एडिटिंग - अनोरा

फिल्म की दिलचस्प बात

खास बात ये है कि सीन बेकर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है, इस फिल्म की कहानी भी लिखी है, इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है और इस फिल्म को एडिट भी किया है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सीन बेकर एक ही फिल्म के लिए चार ऑस्कर जीतने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं। इससे पहले साल 1953 में वॉल्ट डिज्नी ने एक ही रात में चार ऑस्कर जीते थे, लेकिन वो चार अवॉर्ड अलग-अलग फिल्मों के लिए थे।

फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘अनोरा’ का बजट 6 मिलियन डॉलर था। वहीं इस फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस से 41 मिलियन डॉलर की कमाई की थी।

कहां देख सकते हैं ये फिल्म?

अगर आपको ये फिल्म अभी देखनी है तो आप 129 रुपये पे करके जी5 पर देख सकते हैं। अगर आपको इतने पैसे नहीं देने हैं तो आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि ये फिल्म 17 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें