Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडOrry Aka Orhan Awatramani Spotted At Tania Shroff Party In Torn Tshirt New Video Goes Viral On Social Media

ये तो एक फोटो के 30 लाख लेता है और…, ओरी की ऐसी हालत देख फैंस हुए हैरान

ओरी ने न किसी फिल्म में न किसी म्यूजिक वीडियो और न ही किसी टीवी शो में काम किया, इसके बाद भी वो इतने पॉपुलर हैं। उनकी पॉपुलैरिटी के आगे इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स भी पीछे रह जाते हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 June 2024 06:54 PM
share Share
Follow Us on

Orhan Awatramani Aka Orry New Video: इंटरनेट सेंसेशन और बॉलीवुड स्टार किड्स के फेवरेट ओरी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। ओरी हमेशा ही खबरों में छाए रहते हैं। पूरी दुनिया जिसे ओरी के नाम से जानती है उनका असली नाम ओरहान अवात्रामणि है। ओरी को इंडस्ट्री में हर एज ग्रुप के साथ मस्ती करने देखा जाता है। सोचने वाली बात ये है कि ओरी ने न किसी फिल्म में न किसी म्यूजिक वीडियो और न ही किसी टीवी शो में काम किया, इसके बाद भी वो इतने पॉपुलर हैं। उनकी पॉपुलैरिटी के आगे इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स भी पीछे रह जाते हैं। ओरी का फैशन सेंस और मोबाइल कवर से भी हमेशा चर्चा में रहता है। इसी बीच ओरी का एक लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनकी हालत देख हर कोई है।

फटे कपड़ों में नजर आए ओरी

ओरी बीती रात ओरी अपनी दोस्त तानिया श्रॉफ की पार्टी अटेंड करने पहुंचे। बता दें कि अहाना कथित तोर पर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी को डेट करने को लेकर काफी चर्चा में रहीं। ओरी को तानिया की पार्टी से बाहर आते हुए स्पॉट किया गया। लेकिन हर किसी की नजर ओरी की कपड़ों पर जा टिकी। एक सेल्फी के लिए 30 लाख रुपये चार्ज करने वाले ओरी जब इस पार्टी से बाहर आए तो लोग बस देखते रह गए। उन्होंने सफेद और नीले रंग की एक टी-शर्ट पहनी थी। उनकी ये टी-शर्ट पीछे से पूरी फटी हुई थी। यही नहीं ओरी की ये टी-शर्ट आगे गले के पास भी फटी हुई। उनकी इस टी-शर्ट का बुरी तरह से चिथड़ा उड़ा हुआ था। हालांकि, इस दौरान वह हंसते-मुस्कुराते हुए बाहर आए और कार में बैठने से पहले पैप्स को पोज दिया। उन्होंने फोटो क्लिक कराई और अपनी कार में बैठकर चले गए।

फटी टी-शर्ट देखकर लोगों ने किए सवाल

ओरी का ये फटे हाल वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लगातार कमेंट कर लोग उनसे इस कई तरह के सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। हर कोई इस पर मजेदार कमेंट्स कर कर रहा है। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा, 'उर्फी जावेद का भाई खुर्फी।' एक लिखता है, 'इसके कपड़े किसने फाड़े?' वहीं, एक दूसरे यूजर ने ये भी कहा, 'अमीर गरीब दिख रहा है और गरीब अमीर बनने का दिखावा कर रहा है।' एक ने लिखा, 'पब्लिक में पिटा क्या?' ऐसे कई और कमेंट इस वीडियो पर मौजूद हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें