Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNot Laapataa Ladies But This Hindi Language Movie Santosh Made To Oscars 2025 Shortlist know About Film

जानिए क्या है फिल्म संतोष की कहानी जो है UK की बनाई गई हिंदी फिल्म, ऑस्कर में हुई शॉर्टलिस्ट

ऑस्कर 2025 की रेस से जहां भारतीय फिल्म लापता लेडीज बाहर हो गई है। वहीं हिंदी भाषा में बनी, लेकिन यूके से फिल्म संतोष ने शॉर्टलिस्ट में अपनी जगह बनाई है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Dec 2024 08:57 AM
share Share
Follow Us on

ऑस्कर 2025 से जहां लापता लेडीज बाहर हो गई है, वहीं अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट और साइंस ने गुरुवार को उन प्रोजेक्ट्स के नाम बताए हैं जो ऑस्कर 2025 की रेस में शामिल हुए हैं। इस लिस्ट में संतोष फिल्म ने जगह बनाई है। संतोष हिंदी भाषा की फिल्म है दिसे यूके में बनाया गया है। इस फिल्म ने बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में जगह बनाई है।

15 फिल्में हुईं सेलेक्ट

इस लिस्ट में दुनिया भर से आईं 85 फिल्मों में सिर्फ 15 फिल्में सेलेक्ट हुई हैं। यूनाइटेड किंगडम द्वारा फिल्म को अदादमी अवॉर्ड्स 2025 के ऑफिशियल सब्मिशन के लिए भेजा गया। इस फिल्म का मई 2024 में 77 कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर भी हुआ था और क्रिटिक्स द्वारा इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

शहाना का मैसेज

इस उपबल्धि पर फिल्म की एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी काफी खुश हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर मैसेज शेयर किया है। शहाना ने लिखा, ‘टीम के लिए बहुत खुश हूं खासकर हमारे राइटर-डायरेक्टर संध्या सूरी के लिए इस छोटी ग्लोरी के लिए। कितना शनदार है 85 फिल्मों में सेलेक्ट होने में। थैंक्यू जिन्होंने इतना प्यार दिया और सपोर्ट किया।’

क्या है संतोष की कहानी

संतोष की कहानी एक विधवा की है जिसे अपने दिवंगत पति की पुलिस कांस्टेबल की नौकरी मिलती है उसके निधन के बाद। इस दौरान उसके पास एक केस आता है जिसमें एक दलित कम्यूनिटी लड़की का रेप और बुरी तरह मर्डर किया होता है। संतोष अब कैसे इस केस को सुलझाने, लड़की के पिता की मदद करने और कास्ट को लेकर जो मुश्किलें आती हैं उन्हें ठीक करती हैं यही फिल्म में दिखाया है।

संतोष के बारे में बता दें कि इस फिल्म को संध्या सूरी ने डायरेक्ट किया है और लिखा भी उन्होंने है। फिल्म में शहाना गोस्वामी, सुनीता राजवर और प्रतिभा अवस्थी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें