Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNot Amitabh Bachchan Simi Garewal Gufi Paintal Was Ratan Tata closest friend They Stayed in same room went for picnic

सिमी ग्रेवाल या अमिताभ नहीं, ये एक्टर था रतन टाटा का करीबी दोस्त, 1 कमरे में रहते थे करते थे पिकनिक

  • रतन टाटा को कई बॉलीवुड सितारों के साथ अच्छे संबंध के लिए जाना जाता था। बॉलीवुड का एक अभिनेता ऐसा भी था, जो उनके बहुत करीब होने के साथ ही उनके अच्छे दोस्त थे। दोनों एक ही कमरे में रहते थे और पिकनिक जाते थे।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 17 Nov 2024 01:17 PM
share Share

बॉलीवुड के कई स्टार्स और देश के नामी बिजनेसमैन के बीच गहरी दोस्ती सदियों से चली आ रही है। स्टार्स को बिजनेसमैन की पार्टीज और फैमिली फंक्शन में भी हिस्सा लेते देखा जाता है। एक ऐसे की बिजनेसमैन रहे हैं रतन टाटा, जिनका फिल्मी सितारों के साथ अच्छे संबंध रहे हैं। रतन टाटा को कई बॉलीवुड सितारों के साथ अच्छे संबंध के लिए जाना जाता था। बॉलीवुड का एक अभिनेता ऐसा भी था, जो उनके बहुत करीब होने के साथ ही उनके अच्छे दोस्त थे। अगर आप सोच रहे हैं कि ये अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना या सिमी ग्रेवाल है, तो आप गलत हैं। तो आखिर वह कौन है? आइए जानते हैं...

ये बॉलीवुड स्टार था रतन टाटा का करीबी दोस्त

दिवंगत रतन टाटा आज भले ही इस दुनिया में नहीं है, लेकिन वो हमेशा ही लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। रतन टाटा का सबसे करीबी दोस्त कोई और नहीं, बल्कि गुफी पेंटल थे। इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, दिवंगत अभिनेता ने एक बार अपने यूट्यूब चैनल के वीडियो में रतन टाटा से जुड़ी अपनी यादों को शेयर किया था। इस वीडियो में उन्होंने बताया था, 'साल 1960 के दशक में जब वो जमशेदपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। उस समय रतन टाटा अमेरिका से अपनी ट्रेनिंग से लौटे ही थे और मुझसे कुछ साल बड़े थे। वे कमरा नंबर 21 में रहते थे और बहुत ही सज्जन व्यक्ति थे। इतने सम्मानित परिवार से आने के बाद, वे अब टाटा ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रमुख हैं और मुझे गर्व महसूस होता है कि मैं उनका दोस्त हूं।'

साथ जाते थे पिकनिक

इसके साथ ही गुफी पेंटल ने ये भी बताया था कि रतन टाटा उन्हें अक्सर अपनी कार से पिकनिक पर ले जाते थे और उनकी अच्छी दोस्ती थी। वे एकमात्र ऐसे मित्र थे जिन्हें चर्चा के लिए टाटा के समूह में आमंत्रित किया जाता था। दिवंगत अभिनेता ने बताया कि व्यवसायी के पास एक सुंदर सिल्वर कन्वर्टिबल कसा थी और उस समय कार में एक हाई-फिडेलिटी रेडियो देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई। हम अंग्रेजी और हिंदी गाने सुनते थे और कभी-कभी बिनाका गीतमाला भी सुनते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें