कोई है जिसको डेट नहीं किया? कार्तिक और श्रीलीला के अफेयर की अफवाहों पर नोरा ने लिए मजे
आईफा अवॉर्ड्स हाल ही में हुए हैं और इस दौरान के कई वीडियोज और फोटोज वायरल हो रहे हैं। इसी इवेंट के दौरान नोरा फतेही ने सबके सामने कार्तिक आर्यन और श्रीलीला के डेटिंग की अफवाहों पर उनकी टांग खींची।

कार्तिक आर्यन का कुछ दिनों से श्रीलीला के साथ नाम जोड़ा जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। खैर दोनों ने तो इस पर कुछ कमेंट किया नहीं, लेकिन हाल ही में नोरा फतेही ने जरूर कार्तिक की टांग जरूर खींची। यह सब नोहा ने आईफा अवॉर्ड्स के दौरान किया।
क्या बोलीं नोरा
दरअसल, करण जो शो को होस्ट कर रहे थे वो बोलते हैं नोरा से कि क्या वह कार्तिक के साथ लंदन जाएंगी फर्स्ट क्लास टिकट में? तो इस पर नोरा पूछती हैं कि क्या मैं आपके साथ जा रही हूं? करण बोलते हैं कि वह कार्तिक के बारे में बोल रहे हैं। करण फिर नोरा से पूछते हैं कि क्या वह सिंगल हैं? नोरा फिर कार्तिक को चिढ़ाती हैं कि कोई है इस इंडस्ट्री में जिसको आपने डेट नहीं किया?
नोरा की बात सुनकर जब सब हंसने लगते हैं तो नोरा बोलती हैं कि वह बस पूछ रही हैं।
कार्तिक की मां ने दिया था हिंट
वैसे आईफा अवॉर्ड्स से कार्तिक की मां का भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कंफर्म किया था कि वह श्रीलीला को डेट कर रहे हैं। दरअसल, कार्तिक की मां से पूछा जाता है कि उन्हें कैसी बहू चाहिए तो वह बोलती हैं कि कार्तिक की पत्नी को एक अच्छा डॉक्टर होना चाहिए। इससे फैंस को बड़ा हिंट मिला था क्योंकि श्रीलाल ने मेडिकल की पढ़ाई की है। वहीं कार्तिक और श्रीलाल के कई वीडियोज भी वायरल हुए हैं जहां दोनों साथ में टाइम स्पेंड करते दिखे हैं।
दोनों के अफेयर की खबरें तब आईं जब कार्तिक, श्रीलाल के फैमिली फंक्शन में दिखे। दोनों साथ में काफी अच्छा टाइम स्पेंड कर रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक और श्रीलाल अब साथ में फिल्म में काम करने वाले हैं जिसे अनुराग बसु डायरेक्ट कर रहे हैं। हालांकि फिल्म का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।