Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNo Entry 2 Kartik Aryan Upcoming Film may feature Pushpa 2 fame sreeleela ayushmann khurrana rashmika mandanna thama

आया 4 मोस्ट अवेटेड फिल्मों का अपडेट, इस साल दिवाली पर रिलीज होगी एक मूवी

  • अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ में आइटम सॉन्ग करने वालीं श्रीलीला बॉलीवुड फिल्म में नजर आ सकती हैं। कहा जा रहा है कि उन्हें कार्तिक आर्यन के अपोजिट कास्ट किया जा रहा है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 06:33 PM
share Share
Follow Us on
आया 4 मोस्ट अवेटेड फिल्मों का अपडेट, इस साल दिवाली पर रिलीज होगी एक मूवी

मंगलवार के दिन कई सारी अपकमिंग फिल्मों का अपडेट आया है। ‘नो एंट्री 2’ के मेकर्स फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन फाइनल कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन की फिल्म में साउथ एक्ट्रेस की एंट्री हो सकती है। कपिल शर्मा ने अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। वहीं आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म का टीजर रिलीज हो सकता है।

ना एंट्री 2

‘नो एंट्री’ के सुपरहिट होने के बाद अब अनीस बज्मी और बोनी कपूर ‘नो एंट्री 2’ बना रहे हैं। वे अपनी टीम के साथ ग्रीस गए हैं और फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन प्राइनल कर रहे हैं। बता दें, ‘नो एंट्री 2’ में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अर्जुन कपूर लीड रोल में नजर आएंगे और इस फिल्म की शूटिंग 2025 में शुरू हो होगी।

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग रोमांटिक फिल्म, जिसका नाम पहले ‘आशिकी 3’ रखा गया था, में ‘पुष्पा 2’ की हिरोइन की एंट्री हुई है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ में आइटम सॉन्ग करने वालीं श्रीलीला इस फिल्म में नजर आएंगी। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बात की घोषणा नहीं हुई है।

कपिल शर्मा

फेमस कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह इस फिल्म की शूटिंग भोपाल में कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने भोपाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की है।

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना

आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। फ्री प्रेस जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म का टीजर विकी कौशल की फिल्म ‘छावा’ के साथ रिलीज होने वाला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें