Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNikhil Dwivedi On Aishwarya Rai Bachchan And Abhishek Bachchan Relationship And Behaviour On Sets

मियां बीवी हैं तो..., तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या-अभिषेक बच्चन के रिश्ते पर बोले निखिल द्विवेदी

  • निखिल, ऐश्वर्या और अभिषेक के साथ साल 2010 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई मणिरत्नम की फिल्म 'रावण' में नजर आए थे। ऐसे में निखल से कपल के साथ फिल्म में काम करने के बारे में पूछा गया, जिस पर उन्होंने खुलकर जवाब दिया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 Nov 2024 03:28 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन उन्हें एक साथ देखने के लिए फैंस हमेशा ही बेताब रहते हैं। लेकिन बीते कुछ वक्त से दोनों अपने रिश्ते में आई दरार की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कई बार उनके तलाक को लेकर भी खबरें सामने आई हैं। हालांकि, इन अफवाहों पर कपल ने कोई बयान जारी नहीं किया। इसी बीच अब इसी बीच प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के रिश्ते को लेकर रिएक्ट किया है। उन्होंने बताया कि सेट पर दोनों किस तरह से रहते हैं।

सेट पर कैसे होता है ऐश्वर्या और अभिषेक

निखिल द्विवेदी ने हाल ही में फिल्मीज्ञान को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के तलाक की अटकलों के बीच, उनके करीबी दोस्त निखिल से जब कपल के रिश्ते पर सवाल किया गया तो उन्होंने खुलकर जवाब दिया। निखिल, ऐश्वर्या और अभिषेक के साथ साल 2010 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई मणिरत्नम की फिल्म 'रावण' में नजर आए थे। ऐसे में निखल से कपल के साथ फिल्म में काम करने के बारे में पूछा गया इसपर निखिल ने कहा-'यह दोनों एक साथ काम करते वक्त फिल्म सेट पर प्रोफेशनल तरीके से पेश आते थे।' इसके बाद जब उनसे ऐश्वर्या और अभिषेक के व्यवहार के बारे में पूछा गया, तो निखिल ने कहा, 'शादी शुदा मियां बीवी है तो मियां बीवी तो रहेंगे ही। हमने भी उन्हें कभी अलग नहीं देखा।'

इस वजह से उड़ी थी अलग होने की अफवाह

बता दें कि इसी साल मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से हुई। इस शादी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के तमाम सितारों ने शिरकत थी। इसी शादी में बच्चन परिवार भी शामिल हुआ था। ऐसे में जहां अभिषेक अपने पूरे परिवार के साथ शामिल हुए थे। वहीं, ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ अकेली पहुंची थी। वहीं, शादी में भी दोनों को ज्यादातर अलग ही देखा गया। इसी के बाद से ही उनके अलगाव की खबरें सामने आने लगीं थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें