Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNetflix Top 10 Hindi Films 2024 First Week Janhvi Kapoor Ulajh beats Prabhas Salaar Shah Rukh Dunki Animal tops list

नेटफ्लिक्स पर टॉप 10 हिंदी फिल्मों में जाह्नवी कपूर की 'उलझ' की एंट्री, प्रभास की 'सालार' को छोड़ा पीछे

  • नेटफ्लिक्स पर रिलीज के पहले हफ्ते सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हिंदी फिल्मों की टॉप 10 लिस्ट में जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ की एंट्री हो गई है। जाह्नवी कपूर की फिल्म 27 सितंबर को ही रिलीज हुई है। फिल्म को रिलीज हुए अभी एक हफ्ता ही हुआ है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 Oct 2024 10:45 AM
share Share
Follow Us on

जाह्नवी कपूर की फिल्म 'उलझ' को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है। एक हफ्ते में ही फिल्म को नेटफ्लिक्स पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। इस फिल्म का नाम नेटफ्लिक्स रिलीज के पहले हफ्ते सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हिंदी फिल्मों की टॉप 10 लिस्ट में शामिल है। जाह्नवी की फिल्म ने प्रभास की सालार को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म में जाह्नवी कपूर एक IFS की भूमिका में नजर आई हैं। जाह्नवी का किरदार फिल्म में कम उम्र में बड़ी पोस्ट पाने की वजह से नेपोटिज्म के आरोपों से गुजरता है। जाह्नवी इस फिल्म में उन्हीं आरोपों के खिलाफ लड़ती और खुद को साबित करती नजर आई हैं। 

पहले हफ्ते जाह्नवी की फिल्म की व्यूअरशिप

कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, जाह्नवी कपूर की फिल्म ने एक हफ्ते में ही लगभग 2 मिलियन की व्यूअरशिप पाई है। जाह्नवी कपूर की फिल्म ने नेटफ्लिक्स पर प्रभास की सालार को पीछे छोड़ दिया है। प्रभास की सालार जब नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई तो पहले हफ्ते में 1.6 मिलियन की व्यूअरशिप पाई थी। अब पहले ही हफ्ते में 2 मिलियन की व्यूअरशिप के साथ जाह्नवी की फिल्म टॉप 10 की लिस्ट में 10वें नंबर पर है। 

नेटफ्लिक्स पर रिलीज के पहले हफ्ते सबसे ज्यादा देखी गईं ये फिल्में

साल 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्मों की पहले हफ्ते की व्यूअरशिप लिस्ट में रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' 6.2 मिलियन व्यूज के साथ नंबर एक पर है। रणबीर की फिल्म के बाद, ऋतिक की 'फाइटर' 5.9 मिलियन के साथ दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर है शाहरुख खान की 'डंकी' (4.9 मिलियन व्यूअरशिप)। वहीं, चौथे नंबर पर है तापसी पन्नू की फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' (3.7 मिलियन व्यूअरशिप) है। पांचवे नंबर पर 3.2 मिलियन व्यूज के साथ फिल्म 'शैतान' है। 

लिस्ट में पांचवे नंबर पर 3.2 मिलियन व्यूज के साथ 'महाराजा' है। 3.1 मिलियन व्यूज के साथ 'मर्डर मुबारक' है। 2.9 मिलियन व्यूज के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' है। 2.4 मिलियन व्यूज के साथ 'भक्षक' है। 'अमर सिंह चमकीला' 2.4 मिलियन के साथ आठवें नंबर पर है। 2.2 मिलियन के साथ नौवे नंबर पर 'लापता लेडीज' है और 10वें नंबर पर जाह्नवी की 'उलझ' है। 

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें